Advertisment

प्रयागराज में कोविड के नए वेरिएंट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने की पुख्ता तैयारी

कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए प्रयागराज सतर्क हो गया है। उत्‍तर प्रदेश में अभी ज्‍यादा केस पॉजिटिव नहीं मिले हैं। इसके बावजूद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग तैयारी में जुटा ताकि लहर पैदा होती है तो उस स्थिति से निपटा जा सके।

author-image
Narendra Aniket
covid-19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रयागराज, आईएएनएस।कोविड के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसी क्रम में प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में संक्रमित मरीजों के लिए 25 बेड का विशेष वार्ड तैयार किया गया है। राहत की बात यह है कि जिले में फिलहाल कोविड का कोई एक्टिव केस नहीं है। लगातार निगरानी रखी जा रही है।
एक्सपर्ट का कहना है कि अभी यूपी में बहुत ज्यादा केस पॉजिटिव नहीं हैं। उसको देखते हुए हमने तैयारियां पूरी कर रखी है। अगर कोई लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमारी तैयारियां पूरी है।

25 बेट आरक्षित, घबराने की जरूरत नहीं

वहीं, मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर एसके. चौधरी ने कहा कि घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हमारे यहां 25 बेड आरक्षित है। यहां पोस्ट कोविड पेशेंट आते हैं, हमारा ऑक्सीजन प्लांट पूर्ण रूप से क्रियाशील है, पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर हैं। आईसीयू यहां रनिंग है। मेरे ख्याल से कोई दिक्कत नहीं होगी और सभी प्रकार की दवाइयां मौजूद है।

भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाएं, सावधानी बरतें

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं, मास्क का प्रयोग करें, थोड़ा डिस्टेंस बनाकर रखें और हाइजीन मेंटेन रखें। बार-बार हाथ धोएं। जिनकी इम्युनिटी कम है, वो थोड़ा एहतियात बरतें। कोई दिक्कत की बात नहीं है और अभी कोई ऐसा पैनिक नहीं होना है। अगर कोई लहर आती है तो उसके लिए हम पूर्ण रूप से तैयार हैं। वेरियंट सर्दी जुखाम की तरह ही है और मरीज ठीक भी हो जा रहे हैं। हमारे राज्य उत्तर प्रदेश में फिलहाल पॉजिटिव मामलों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने तैयारी की है।

फिरोजाबाद ने अलर्ट मोड में काम शुरू किया

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सरकार के निर्देशों पर अलर्ट मोड में काम शुरू कर दिया है। सभी अस्पतालों में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिनमें ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल, आइसोलेशन वार्ड की स्थापना, और कोविड उपचार के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं शामिल हैं। जिले का सबसे बड़ा शिकोहाबाद जिला चिकित्सालय भी कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Advertisment
Advertisment