/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/f5qkEt6CMca6LgZ2c7A2.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।
WHO : क्या आपके खाने में ज्यादा नमक है? अगर हां, तो हो जाएं सावधान! विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में एक नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें कम-सोडियम वाले नमक का सेवन करने की सलाह दी गई है। अध्ययन के अनुसार अधिक नमक खाने से हाई ब्लड प्रेशर (BP), स्ट्रोक और हृदय रोगों का खतरा बढ़ सकता है।
Advertisment
क्यों खतरनाक है ज्यादा नमक खाना
नमक में मौजूद सोडियम शरीर के तरल संतुलन और रक्तचाप को नियंत्रित करता है। लेकिन जब इसकी मात्रा अधिक हो जाती है, तो शरीर में पानी की अधिक मात्रा रुकती है, जिससे रक्तचाप बढ़ता है। हाई बीपी धीरे-धीरे हृदय, किडनी और मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता है। जिससे स्ट्रोक और दिल के दौरे का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
Advertisment
WHO की नई गाइडलाइन, कितना नमक खाना सही है ?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, एक स्वस्थ व्यक्ति को दिनभर में 5 ग्राम (एक चम्मच से कम) नमक ही खाना चाहिए। हालांकि कई लोग अनजाने में इससे दोगुना या उससे अधिक नमक का सेवन कर लेते हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। कम-सोडियम नमक एक ऐसा विकल्प है, जिसमें सामान्य नमक की तुलना में सोडियम की मात्रा कम और पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है। यह हृदय और ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करता है।
Advertisment
यह भी पढ़ें : Study: धूम्रपान न करने वालों में भी बढ़ रहे फेफड़ों के कैंसर के मामले, वायु प्रदूषण प्रमुख कारण
डब्ल्यूएचओ ने की यह भविष्यवाणी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक गंभीर चेतावनी जारी करते हुए भविष्यवाणी की है कि अधिक नमक सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण इस दशक के अंत तक 70 लाख लोगों की मौत हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार चीन दुनिया में सबसे अधिक नमक का उपभोग करने वाला देश है, जहां एक व्यक्ति प्रतिदिन औसतन 10.9 ग्राम नमक खाता है। वहीं भारत इस सूची में छठे स्थान पर है, जहां प्रति व्यक्ति रोजाना 10 ग्राम नमक का सेवन किया जाता है। यह अत्यधिक मात्रा न केवल गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है, बल्कि बड़ी संख्या में मौतों का खतरा भी बढ़ा सकती है।
यह भी पढ़ें: Failure : टीकाकरण पर नहीं दिया जोर, लक्ष्य में पिछड़ा स्वास्थ्य विभाग
यह भी पढ़ें: Failure : टीकाकरण पर नहीं दिया जोर, लक्ष्य में पिछड़ा स्वास्थ्य विभाग
यह हैं कुछ विकल्प
- पोटैशियम युक्त नमक : इसमें सोडियम कम और पोटैशियम अधिक होता है, जिससे रक्तचाप नियंत्रण में रहता है।
- हर्बल और सी साल्ट : प्राकृतिक रूप से मिलने वाला यह नमक सोडियम की तुलना में हल्का होता है।
- ब्लैक साल्ट और सेंधा नमक : इनमें साधारण नमक की तुलना में कम सोडियम होता है और ये पाचन के लिए भी बेहतर माने जाते हैं।
- कैसे कम करें नमक का सेवन?
ऐसे बरतें सावधानी
- तैयार खाद्य पदार्थों (जैसे चिप्स, नमकीन और जंक फूड) से बचें।
- घर के खाने में धीरे-धीरे नमक की मात्रा कम करें।
- साबुत मसालों, नींबू और हर्ब्स का ज्यादा इस्तेमाल करें।
- नमकयुक्त प्रोसेस्ड फूड (जैसे सॉस, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ) कम खाएं।
- कम-सोडियम वाले नमक का इस्तेमाल करें।
Advertisment