Advertisment

Asthma: बच्चों में अस्थमा के इलाज में नई उम्मीद, अध्ययन से मिली दिशा

आजकल बच्चों में अस्थमा एक गंभीर समस्या बन चुका है, जो उनकी सांस लेने की क्षमता को प्रभावित करता है। इलाज, जैसे इनहेलर या दवाइयों के बावजूद कई बार बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है। इसे 'अस्थमा फ्लेयर-अप' कहा जाता है।

author-image
YBN News
Asthma

Asthma Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। आजकल बच्चों मेंअस्थमा एक गंभीर समस्या बन चुका है, जो उनकी सांस लेने की क्षमता को प्रभावित करता है। इलाज, जैसे इनहेलर या दवाइयों के बावजूद कई बार बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है। इसे 'अस्थमा फ्लेयर-अप' कहा जाता है। अब वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि कुछ खास जैविक प्रक्रियाएं शरीर में ऐसी सूजन को बढ़ा देती हैं, जो सामान्य इलाज से ठीक नहीं होती।

अस्थमा एक गंभीर समस्या

हाल ही में अमेरिका के शिकागो स्थित एन एंड रॉबर्ट एच. लूरी चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल के वैज्ञानिकों ने एक शोध किया, जिसने अस्थमा की जटिलता को समझने में मदद की है और बेहतर इलाज की दिशा में नई राह खोल दी है।

अस्थमा के गंभीर लक्षण

Advertisment

बता दें कि अस्थमा एक ऐसी बीमारी है जिसमें फेफड़ों और सांस की नली में सूजन हो जाती है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि बच्चों में अस्थमा के अलग-अलग कारण होते हैं, और इनमें सूजन के कई रास्ते सक्रिय रहते हैं। इनमें से एक प्रमुख तरीका है टाइप 2 इन्फ्लेमेशन, जो इओसिनोफिल्स नामक सफेद रक्त कणों को बढ़ाता है, जिसके चलते फेफड़ों में सूजन आ जाती है और अस्थमा के लक्षण गंभीर हो जाते हैं।

वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि दवाइयां जो खासकर टाइप 2 सूजन को कम करती हैं, इसके बावजूद कुछ बच्चों को अस्थमा के दौरे पड़ते हैं। अध्ययन के प्रमुख डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा, ''ऐसी दवाइयां जो खास तौर पर टाइप 2 सूजन को कम करती हैं, इस्तेमाल होती हैं, फिर भी कुछ बच्चों को अस्थमा के दौरे पड़ते रहते हैं। इसका मतलब यह है कि टी2 सूजन के अलावा भी कुछ और तरीके हैं जो अस्थमा को बढ़ाते हैं।''

बेहतर इलाज की दिशा में नई राह

Advertisment

जेएएमए पीडियाट्रिक्स में प्रकाशित इस अध्ययन में, वैज्ञानिकों ने 176 बार ऐसे समय पर बच्चों के नाक से नमूने लिए जब वे अचानक से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। फिर इन नमूनों की खास जांच की गई जिससे पता चला कि उनके शरीर में कौन-कौन से बदलाव हो रहे हैं। इस दौरान वैज्ञानिकों ने तीन मुख्य सूजन के कारण खोजे।''

पहला- एपिथेलियम इन्फ्लेमेशन पाथवे था, यानी फेफड़ों की सतह पर सूजन का खास रास्ता, जो उन बच्चों में ज्यादा पाया गया जो मेपोलिजुमैब दवा ले रहे थे। दूसरा मैक्रोफेज-ड्राइवन इन्फ्लेमेशन है। यह खासकर वायरल सांस की बीमारियों से जुड़ा हुआ था, जहां शरीर के सफेद रक्त कण ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं, और तीसरा है म्यूकस हाइपरसेक्रेशन और सेलुलर स्ट्रेस रिस्पॉन्स, यानी फेफड़ों में ज्यादा बलगम बनना और कोशिकाओं का तनाव, जो दवा लेने वाले और न लेने वाले दोनों बच्चों में अस्थमा के दौरों के दौरान बढ़ जाता है।

बच्चों में अस्थमा के दौरों के दौरान

Advertisment

इस पर डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा, ''शोध में हमने पाया कि जिन बच्चों को दवा लेने के बाद भी अस्थमा का अटैक आता है, उनमें एलर्जी से जुड़ी सूजन कम होती है, लेकिन फेफड़ों की सतह पर अन्य सूजन के रास्ते सक्रिय होते हैं। इसका मतलब है कि अस्थमा बहुत जटिल है और हर बच्चे में अलग-अलग वजह से होती है।''

शहरों में रहने वाले बच्चों में अस्थमा अधिक पाया जाता है, और इस शोध से मिली जानकारियां खास तौर पर उनके लिए बड़ी उम्मीद हैं। इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि किस बच्चे को किस तरह की सूजन ज्यादा है और उसके अनुसार सही इलाज दिया जा सकेगा।

Advertisment
Advertisment