Advertisment

Papaya Health Benefits: गर्मी में खाएं खूब पपीता, इसमें  छिपे हैं सेहत के इतने सारे राज

गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में लोगों ने अपने पहनावे से लेकर खान-पान में बदलाव करना शुरू कर दिया है। डाइट में उन चीजों को शामिल किया है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त और हाइड्रेट रखे। इस मौसम में लोग फल और लिक्विड फूड पर ज्यादा निर्भर रहते हैं।

author-image
YBN News
papya

papya Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 वाईबीएन नेटवर्क।Papaya health benefits : गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में लोगों ने अपने पहनावे से लेकर खान-पान में बदलाव करना शुरू कर दिया है। डाइट में उन चीजों को शामिल किया है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त और हाइड्रेट रखे। इस मौसम में लोग फल और लिक्विड फूड पर ज्यादा निर्भर रहते हैं। क्योंकि इन्हें पचाना आसान होता है और इसमें मौजूद पोषक तत्व सेहत बिगड़ने भी नहीं देते हैं। गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले फलों में से एक है पपीता। यह अपने हाइड्रेटिंग गुणों और विटामिन सी की प्रचुर मात्रा के लिए जाना जाता है। यही कारण है लोग इसे अपनी आहार का हिस्सा बनाते हैं। लेकिन आपको इस फल का फायदा तभी मिलेगा, जब इसे सही समय पर खाएंगे। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे पपीता कब खाना चाहिए...

'World TB Day : दवाएं कम कर रहीं असर, सबसे बड़ी चुनौती बढ़ता ड्रग रेजिस्टेंस 

पपीता खाने का सही समय क्या है - what is the right time to eat papaya

पपीते का सेवन सुबह खाली पेट करना चाहिए,क्योंकि इससे आपका पेट सुबह अच्छे से साफ हो जाता है. यह आपके मल को नरम करता है, जिससे आपको घंटों टॉयलेट में बैठने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

पपीता एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है, जो सेहत के लिए कई लाभ प्रदान करता है। इसमें विटामिन A, C, E, फाइबर, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके नियमित सेवन से शरीर को कई तरह से फायदा होता है।

Advertisment

पहला, पपीता पाचन तंत्र के लिए बेहद लाभकारी है। इसमें पपैन नामक एंजाइम होता है, जो प्रोटीन को पचाने में मदद करता है और कब्ज, अपच जैसी समस्याओं को दूर करता है। दूसरा, यह इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक है। विटामिन C की उच्च मात्रा शरीर को संक्रमण से बचाती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है। तीसरा, पपीता त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E झुर्रियों को कम करते हैं और त्वचा को चमकदार बनाते हैं। चौथा, यह हृदय स्वास्थ्य को बेहतर करता है। इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है और पोटैशियम रक्तचाप को संतुलित रखता है। इसके अलावा, पपीता वजन घटाने में भी मददगार है, क्योंकि यह कम कैलोरी वाला और फाइबर से भरपूर होता है।

Cooking Tips: करेला, शिमला मिर्च से लेकर भिंडी तक...भरवां सब्जियां बनाते समय फॉलो करें ये टिप्स, स्टफिंग नहीं आएगी बाहर

पपीते को खाने का सबसे अच्छा समय सुबह का नाश्ता या दोपहर का भोजन है। इसे खाली पेट खाने से पाचन तंत्र को सबसे ज्यादा लाभ मिलता है। हालांकि, रात में इसे खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें मौजूद फाइबर और शर्करा नींद में बाधा डाल सकती है। डायबिटीज के मरीजों को इसे सीमित मात्रा में खाना चाहिए, क्योंकि इसमें प्राकृतिक शर्करा होती है। ताजा और पका हुआ पपीता चुनें, कच्चे पपीते का अधिक सेवन पेट में जलन पैदा कर सकता है। इसे सलाद, स्मूदी या अकेले फल के रूप में खाया जा सकता है। कुल मिलाकर, पपीता एक संपूर्ण स्वास्थ्यवर्धक फल है, जिसे संतुलित मात्रा में अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:Cancer को लेकर चौंकाने वाला खुलासा: रेडियोथेरेपी के बाद भी रह सकता रेजिडुअल कैंसर, सिर्फ स्कैन के नतीजों पर ना रहें निर्भर

पपीता खाने के फायदे - benefits of eating papaya

यह फल खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है।  इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन तंत्र के लिए अच्छा माना जाता है।
पपीते में कम कैलोरी होती है, जिससे आपका वजन मेंटेन रहता है। जो लोग दिल से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, उनके लिए पपीता का पोटैशियम, फाइबर और विटामिन से भरपूर पोषक तत्व लाभकारी होता है। ये पोषक तत्व बैड कोलेस्ट्रोल कंट्रोल करने में मदद करते हैं. जिससे दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा कम होता है।
साथ ही इसमें चीनी की मात्रा कम होती है इसलिए ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहता है।  यह उच्च रक्तचाप को रोकने में मदद कर सकता है। 
साथ ही पपीते में मौजूद एंजाइम आपकी स्किन की डेड सेल्स को हटाने, छिद्रों को साफ करने और झुर्रियों को रोकने में मदद कर सकते हैं।
यह सनबर्न स्किन को हील करने में भी मददगार होते हैं।  यह पाचन, स्वस्थ और चमकदार त्वचा को बढ़ावा देता है।


यह भी पढ़ें: World TB Day : अमिताभ बच्चन समेत ये सितारे भी टीबी बीमारी को दे चुके हैं मात, फैंस को देते हैं हौसला 

Advertisment
Advertisment