Advertisment

Health Mantra: सिटिंग जॉब यानि बीमारियों को न्यौता, योग का लें सहारा!

सिटिंग जॉब से सर्वाइकल, कमर दर्द और वजन बढ़ने का खतरा रहता है। योग और आयुर्वेद से बचाव संभव है। रोज आसन, स्ट्रेचिंग, हरी सब्जियां और 4-5 लीटर पानी लें। जंक फूड छोड़ें, मेथी-अनार खाएं और पैदल चलें।

author-image
Vibhoo Mishra
Health
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

दफ्तर में घंटों बैठकर काम करने वालों के लिए ये चेतावनी भी हो सकती है। लगातार कुर्सी पर बैठकर काम करने से आपको कई प्रकार की दिक्कतें हो सकती हैं। जैसे सर्वाइकल, कमर दर्द और वजन बढ़ने का खतरा रहता है। योग और आयुर्वेद से बचाव संभव है। रोज आसन, स्ट्रेचिंग, हरी सब्जियां और 4-5 लीटर पानी लें। जंक फूड छोड़ें, मेथी-अनार खाएं और पैदल चलें।

‘ऑफिस बट’ का खतरा

लंबे समय तक बैठने से 'ऑफिस बट' होता है, जिसमें कूल्हों की मांसपेशियां कमजोर पड़ती हैं। इससे कमर दर्द, खराब पॉश्चर और थकान होती है। वैरीकोज वेन्स और डायबिटीज का जोखिम भी बढ़ता है। काम के दौरान हर 1-2 घंटे में टहलें और स्ट्रेचिंग करें।

Advertisment

योग से संतुलन

योग शरीर को लचीला और मजबूत बनाता है। भुजंगासन, ताड़ासन और प्राणायाम रोज करें। आंवला, गिलोय और त्रिफला जैसे आयुर्वेदिक उपाय पाचन और मांसपेशियों को बेहतर करते हैं। हरी सब्जियां खाएं और 4-5 लीटर पानी पिएं।

स्वस्थ रहने के टिप्स

Advertisment

वजन और कब्ज से बचने के लिए जंक फूड छोड़ें। रोज 30 मिनट पैदल चलें, दूध और फल लें। सौंफ, मिश्री और मेथी का पानी पाचन सुधारता है। खाना चबाकर खाएं और समय पर सोएं। ये आदतें आपको फिट रखेंगी।





Advertisment

Health Advice Health Tips healthcare health issue
Advertisment
Advertisment