Advertisment

Health Tips: तेज धूप, पसीना और प्रदूषण आपकी स्किन को बना रहे हैं बेजान? जानिए गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के राज़!

गर्मियों में तेज धूप, पसीना और प्रदूषण स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। जानिए कैसे रखें त्वचा को हाइड्रेटेड, क्लीन और ग्लोइंग, कुछ घरेलू उपायों और सही डाइट के साथ।

author-image
Vibhoo Mishra
एडिट
summer tips
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

गर्मी आते ही स्किन की मुश्किलें भी शुरू हो जाती हैं। तेज़ धूप, पसीना, चिपचिपाहट, टैनिंग और पिंपल्स। चेहरे की रौनक गायब हो जाती है और स्किन डल दिखने लगती है। ऐसे में सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, सही देखभाल और नेचुरल रूटीन अपनाना ज़रूरी है। इस लेख में हम जानेंगे गर्मियों में स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और प्रॉब्लम-फ्री रखने के आसान और असरदार उपाय।

तेज धूप आपकी त्वचा की सबसे बड़ी दुश्मन

गर्मियों में सूरज की UV किरणें स्किन की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचाती हैं। टैनिंग, झाइयां और जलन आम हो जाती हैं। बाहर निकलने से पहले कम से कम SPF 30 वाला सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं और हर 2-3 घंटे में दोबारा अप्लाई करें।

Advertisment

अंदर और बाहर से स्किन को दें नमी

गर्मी में त्वचा जल्दी डिहाइड्रेट हो जाती है जिससे स्किन बेजान लगती है। दिनभर में 8–10 गिलास पानी ज़रूर पिएं और चेहरा धोने के बाद एलोवेरा या लाइट मॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें।

पसीने से बढ़ती हैं स्किन समस्याएं

Advertisment

पसीने और धूल से स्किन के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे ब्लैकहेड्स और पिंपल्स बढ़ते हैं। दिन में दो बार हल्के फेसवॉश से चेहरा धोएं और टोनर का इस्तेमाल करें ताकि स्किन क्लीन और फ्रेश बनी रहे।

स्किन को राहत दें इन ठंडे नुस्खों से

एलोवेरा जेल, खीरे का रस और गुलाबजल स्किन को ठंडक पहुंचाते हैं और रेडनेस कम करते हैं। एलोवेरा को फेसपैक की तरह या खीरे को डायरेक्ट चेहरे पर रगड़ना गर्मी में बहुत फायदेमंद होता है।

Advertisment

थाली से मिलेगा नैचुरल स्किन ग्लो

आहार का सीधा असर आपकी स्किन पर पड़ता है। गर्मियों में तरबूज, खीरा, नारियल पानी, नींबू, और पपीते जैसे हाइड्रेटिंग फल ज़रूर लें। तली-भुनी चीज़ों से बचें क्योंकि वे स्किन को ऑइली और एक्ने-प्रोन बना सकती हैं।

स्किन को सांस लेने दें

गर्मी में भारी मेकअप पसीने के कारण जल्दी खराब होता है और पोर्स को बंद करता है। हल्का BB क्रीम, मस्कारा और लिप बाम इस्तेमाल करें, इससे लुक भी फ्रेश रहेगा और स्किन भी हैपी।

रात को करें स्किन का गहराई से ख्याल

रात के समय स्किन खुद को रिपेयर करती है। इसलिए सोने से पहले चेहरा अच्छे से साफ करें, टोनर लगाएं और एक हल्का नाइट क्रीम या एलोवेरा जेल लगाकर आराम से सो जाएं।

HEALTH Health Advice healthcare health issue
Advertisment
Advertisment