Advertisment

Ukraine में युद्धविराम लागू करने के लिए 26 देश तैयार : फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने घोषणा की है कि 26 देश यूक्रेन में युद्धविराम लागू करने के प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। यह घोषणा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई।

author-image
Ranjana Sharma
CBSE SCholarship  (27)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
पेरिस, वाईबीएन डेस्‍क: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ऐलान किया है कि 26 देश यूक्रेन में युद्धविराम लागू करने के प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। उन्होंने यह बयान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। मैक्रों ने बताया कि ये देश एक "आश्वासन बल" में योगदान देंगे जो जरूरत पड़ने पर यूक्रेन में सैनिक तैनात कर सकता है या जमीन, समुद्र और हवा के जरिए सैन्य सहायता पहुंचा सकता है।

सुरक्षा गारंटी  प्रस्ताव को अंतिम रूप देगा

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार इस शिखर सम्मेलन में शामिल देशों ने अमेरिका के साथ भी वार्ता की है। उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका आने वाले दिनों में यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने के अपने प्रस्ताव को अंतिम रूप देगा। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया था कि अमेरिका यूक्रेन को हवाई समर्थन दे सकता है। वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से यूक्रेन के हवाई क्षेत्र की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर बात की है।

35 देशों के एक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया

इस घोषणा से पहले 35 देशों के एक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसे "स्वैच्छिक गठबंधन" का नाम दिया गया है। सम्मेलन की सह-अध्यक्षता फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने की। इसमें लगभग 30 यूरोपीय देशों ने हिस्सा लिया और यूक्रेन को दी जाने वाली सुरक्षा गारंटी पर सहमति जताई। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस कदम को "ठोस और निर्णायक" बताया और दोहराया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधी या त्रिपक्षीय बातचीत शांति बहाली के लिए बेहद जरूरी है।
इनपुट- आईएएनएस
russia ukraine ukraine End of Ukraine war
Advertisment
Advertisment