Advertisment

गाजा युद्ध को लेकर अल-कायदा की Trump- Musk को धमकी, कहा- छोड़ेंगे नहीं

अल-कायदा की यमन शाखा के नए प्रमुख साद बिन अतेफ अल-अवलाकी ने अपने पहले वीडियो संदेश में गाजा युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और अन्य अमेरिकी नेताओं को धमकी दी है। जानिए कौन है अल-अवलाकी और क्यों है वो खतरनाक।

author-image
Dhiraj Dhillon
Donald Trum and Elon Musk

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अल-कायदा की यमन शाखा (AQAP) के नए प्रमुख साद बिन अतेफ अल-अवलाकी ने गाजा पट्टी में चल रहे इस्राइल-हमास युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अरबपति एलन मस्क और कई अन्य अमेरिकी नेताओं को बदला लेने की धमकी दी है। अल-अवलाकी ने शनिवार को यह चेतावनी अपने पहले आधिकारिक वीडियो संदेश में दी ‌है।

जेडी वेंस और मार्को रूबियो का भी नाम लिया

वीडियो में अल-अवलाकी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और पीट हेगसेथ का नाम लेकर कहा कि ये सभी गाजा पर हुए हमलों और मध्य-पूर्वी देशों में हिंसा के लिए ज़िम्मेदार हैं। उसने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने मिस्र, जॉर्डन और खाड़ी देशों में राजनैतिक अस्थिरता फैलाने और नेताओं की हत्या के लिए आतंकवाद का सहारा लिया।

अल- अवलाकी बोला- जब भी मौका मिलेगा, हम बदला लेंगे

वीडियो में अल-अवलाकी ने कहा- “गाजा में हमारे भाइयों के साथ जो हो रहा है, उसके बाद अब वैध और अवैध की कोई सीमा नहीं बची। हम हर हाल में बदला लेंगे, चाहे वक्त कुछ भी हो।”

कौन है साद बिन अतेफ अल-अवलाकी?

साद बिन अतेफ अल-अवलाकी ने खालिद अल-बतरफी की मौत के बाद 2023 में AQAP की कमान संभाली थी। उसे अमेरिका ने पहले से ही 60 लाख डॉलर (करीब 51 करोड़ रुपये) के इनाम के साथ वांछित आतंकियों की सूची में शामिल कर रखा है। अल-अवलाकी पहले भी अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ हिंसक हमलों की धमकी देता रहा है।

लादेन की मौत के बाद भी सक्रिय है संगठन

Advertisment
यमन की अल-कायदा शाखा को लंबे समय से सबसे खतरनाक आतंकी संगठन माना जाता है। ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद भी यह संगठन अमेरिका और पश्चिमी देशों के खिलाफ गतिविधियों में सक्रिय रहा है।
donald trump | elon musk | jd vance
jd vance elon musk donald trump
Advertisment
Advertisment