Advertisment

अराघची का दावा, ईरान-अमेरिका वार्ता का पांचवां दौर 'सबसे पेशेवर वार्ताओं में से एक'

तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका-ईरान के बीच तनातनी एक अंतहीन मुद्दा बना हुआ है। अमेरिका ने हाल ही में ईरान से यूरेनियम संवर्धन बंद करने की मांग की है, लेकिन तेहरान उसका यह अनुरोध मानने के लिए तैयार नहीं है।

author-image
Narendra Aniket
Araghchi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, आईएएनएस। ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा है कि ईरान-अमेरिका अप्रत्यक्ष वार्ता का पांचवां दौर 'सबसे पेशेवर दौरों में से एक' था।
अराघची ने शुक्रवार को रोम में आयोजित पांचवें दौर की वार्ता के अंत में ईरान के सरकारी आईआरआईबी टीवी से कहा, 'मुझे लगता है कि वर्तमान में अमेरिकी पक्ष को हमारी स्थिति के बारे में बेहतर और अधिक स्पष्ट समझ है।'

दोनों पक्ष विचारों की समीक्षा करेंगे

उन्होंने कहा कि पांचवें दौर में विभिन्न विचारों पर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि दोनों पक्ष विचारों की समीक्षा करेंगे तथा अगले दौर के लिए व्यवस्था करेंगे। यदि दोनों पक्ष नए समाधान स्वीकार करते हैं तो उम्मीद है कि अगले दौर में कुछ हद तक विवरण शामिल हो जाएंगे ।
विदेश मंत्री ने कहा कि परोक्ष वार्ताएं अपनी जटिलता के कारण दो या तीन दौर में पूरी नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि 'यह तथ्य कि हम अब एक उचित रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। एक तरह की प्रगति है।'

अगले दौर की तारीख और स्‍थान का निर्णय बाद में 

इस बीच, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पांचवें दौर की बातचीत शांत और पेशेवर माहौल में हुई तथा अगले दौर की बातचीत की तारीख और स्थान का निर्णय और घोषणा बाद में की जाएगी।

निर्णायक प्रगति के साथ संपन्‍न हुई है पांचवें दौर की वार्ता

शुक्रवार को ही ओमानी विदेश मंत्री सैयद बद्र बिन हमद बिन हामूद अलबुसैदी ने कहा कि पांचवें दौर की वार्ता कुछ लेकिन निर्णायक प्रगति के साथ संपन्न हो गई है।

तीन घंटे से ज्‍यादा समय तक चली वार्ता

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अराघची और मध्य पूर्व के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के नेतृत्व में पांचवें दौर की वार्ता तीन घंटे से अधिक समय तक चली।

इससे पहले ओमान की मध्‍यस्‍थता में चार दौर की वार्ता हुई थी

इससे पहले, दोनों पक्षों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम और अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने के मुद्दे पर अप्रैल में ओमान की मध्यस्थता में परोक्ष वार्ता के चार दौर आयोजित किए थे, जिनमें से तीन ओमान के मस्कट में और एक रोम में हुआ था।
हाल के दिनों में अमेरिकी अधिकारियों ने बार-बार मांग की है कि ईरान यूरेनियम संवर्धन पूरी तरह बंद कर दे, लेकिन तेहरान ने इस अनुरोध को दृढ़ता से अस्वीकार कर दिया है।

Advertisment
Advertisment