Advertisment

Asia Cup 2025: टीम इंडिया सुपर-4 में शामिल, पाकिस्तान पर मंडराया खतरा

टी20 एशिया कप 2025 में भारत ने सुपर-चार में जगह बना बना ली है। पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर को अहम मुकाबला तय करेगा अगली टीम। ओमान बाहर।

author-image
Dhiraj Dhillon
UAE vs Oman

अबु धाबी, वाईबीएन न्यूज। Asia Cup 2025 News: टी20 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। सोमवार को यूएई की ओमान पर 42 रनों से जीत के बाद भारत का टिकट कन्फर्म हो गया। ओमान लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। भारत ग्रुप-ए की तालिका में शीर्ष पर है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक दो मुकाबले खेले और दोनों जीते। भारत ने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया और दूसरे मैच में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। अब भारत 19 सितंबर को ग्रुप चरण का आखिरी मैच ओमान के खिलाफ खेलेगा।

पाकिस्तान और यूएई में कड़ा मुकाबला

सुपर-4 के लिए ग्रुप-ए से अब केवल एक ही टीम और क्वालीफाई करेगी। पाकिस्तान और यूएई का आमना-सामना 17 सितंबर को दुबई में होगा। दोनों टीमों के खाते में 2-2 अंक हैं, और इस मुकाबले की विजेता टीम को 4 अंक मिलेंगे। भारत अगर ओमान को हराता है तो पाकिस्तान या यूएई में से सिर्फ एक टीम सुपर-4 में पहुंचेगी। हालांकि, पाकिस्तान का नेट रनरेट यूएई से बेहतर है, इसलिए उसके पास बढ़त है।

यूएई बनाम ओमान मैच का हाल

अबु धाबी में खेले गए मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 172 रन बनाए। मुहम्मद वसीम (69 रन, 54 गेंद) और अलीशान शराफू (51 रन, 38 गेंद) ने शानदार अर्धशतक जड़े। गेंदबाजी में जुनैद सिद्दिकी (4/23) और हैदर अली (2/22) ने ओमान की बल्लेबाजी लाइनअप ध्वस्त कर दी। ओमान की टीम 18.4 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई।

asia cup 2025
Advertisment
Advertisment