/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/team-india-in-dubai-2025-09-15-20-14-33.jpg)
Photograph: (@BCCI)
दुबई/नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद खिलाड़ियों के बीच “हैंडशेक” विवाद गहराता जा रहा है। रविवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। भारतीय खिलाड़ियों ने न तो टॉस के बाद और न ही मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और खुलकर कहा- दुबई पहुंचते ही हमने यह फैसला कर लिया था। टीम इंडिया अपने इस फैसले पर आगे भी कायम रहेगी।
पाकिस्तान ने मैच रैफरी को हटाने की मांग की
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जीत के तुरंत बाद सीधे पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम का यह रुख अब बड़ा विवाद बन गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय खिलाड़ियों के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई और मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें हटाने की मांग की है।
पीसीबी ने एसीसी और आईसीसी में शिकायत की
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय खिलाड़ियों के रवैये को "खेल भावना की कमी" करार दिया और कहा कि भारत ने खेल में राजनीति घसीट दी है। उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से दखल की मांग की है।पाकिस्तान टीम मैनेजर नावेद चीमा ने एसीसी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर दोनों कप्तानों ने टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया और टीमशीट भी सीधे रेफरी को सौंपी।
अपने ही अधिकारी पर गिराई गाज
भारतीय खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के विवाद के बाद पीसीबी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, वाहला को मैच रेफरी के आचरण और भारत की कार्रवाई पर समय रहते औपचारिक प्रतिक्रिया न देने के कारण हटाया गया है।
बीसीसीआई का रुख और आगे का विवाद
बीसीसीआई ने अभी तक पीसीबी के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि यदि भारत 28 सितंबर को फाइनल में पहुंचता है तो भारतीय खिलाड़ी मंच पर पीसीबी अध्यक्ष नकवी के साथ खड़े नहीं होंगे। माना जा रहा है कि भारतीय टीम का हाथ न मिलाने का फैसला नीतिगत है और अगले मुकाबले में भी यही स्टैंड जारी रह सकता है। इस बीच, पीसीबी ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो पाकिस्तान टीम 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकती है।
asia cup 2025 | Handshake controversy | India Pakistan Latest News