Advertisment

Asia Cup 2025 : भारत से हार के बाद पाकिस्तानी फैन्स का फूटा गुस्सा, बोले- ये टीम फिसड्डी है

एशिया कप 2025 के ग्रुप A मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाज़ी और भारत के शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के चलते मैच शुरुआत से ही भारत के पक्ष में रहा।

author-image
Ranjana Sharma
CBSE SCholarship  (76)
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क : एशिया कप 2025के ग्रुप ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच के बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर मौजूद पाकिस्तानी फैन्स काफी निराश नजर आए। एएनआई से बातचीत में एक पाकिस्तानी फैन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एकदम फिजूल गेम रहा। ना कोई बैटिंग दिखी, ना बॉलिंग। हमें लगा था कि मुकाबला बराबरी का होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।

अब नहीं आएंगे मैच देखने 

मैच के बाद जब फैन्स से पूछा गया कि क्या वे सुपर फोर में होने वाले संभावित भारत-पाक मुकाबले के लिए फिर आएंगे, तो एक और फैन ने साफ कहा कि हम नहीं आएंगे। मैं अबू धाबी से इतना पैसा खर्च कर आया लेकिन मैच में कोई मजा नहीं आया। एकतरफा गेम था। अगर मैच फंसता तो कुछ मजा आता। इंडिया ने अच्छा खेला और जीत भी शानदार रही। एक अन्य पाकिस्तानी दर्शक ने तंज कसते हुए कहा, “हम तो बीच में ही सोचने लगे कि अब डिनर कहां करें। उम्मीद है कि टीम आगे अच्छा खेलेगी। वहीं एक और फैन ने ईमानदारी से स्वीकार किया, “जो बेहतर खेलेगा, वही जीतेगा। इस मैच में भारत की टीम पाकिस्तान से कहीं बेहतर रही।

पाकिस्‍तानी फैंंस निराश दिखे

मैच के दौरान पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी को लेकर ज्यादातर फैन्स निराश दिखे। एक फैन ने कहा, “हमारी तरफ से तो सिर्फ शाहीन अफरीदी ने रन बनाए। अब टीम को और होमवर्क करने की जरूरत है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव (3 विकेट, 18 रन) और अक्षर पटेल (2 विकेट, 18 रन) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 127/9 पर ही रोक दिया।

अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन की शानदार पारी खेली 

भारत ने लक्ष्य को सिर्फ 15.5 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 और तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने मैच की पहली लीगल गेंद पर ही सैम अयूब को आउट कर पाकिस्तान को शुरुआती झटका दिया, फिर जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को चलता किया। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 40 रन और शाहीन अफरीदी ने नाबाद 33 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे।
asia cup 2025 | India vs Pakistan 
India vs Pakistan asia cup 2025
Advertisment
Advertisment