/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/aasim-munir-asif-ali-zardari-2025-08-17-17-55-56.jpg)
इस्लामाबादा, वाईबीएन डेस्क। देश के बेहद ताकतवर फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान में तख्तापलट कर सकते हैं, ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें ये दावा किया गया था कि आसिफ अली जरदारी को हटाकर आसिम मुनीर राष्ट्रपति बनने की तैयारी कर रहे हैं। इस दावे को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उधर. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को अपदस्थ किए जाने की अफवाहों को पूरी तरह से झूठा करार देते हुए इन्हें सरकार एवं प्रतिष्ठान दोनों के खिलाफ बताया है।
पाकिस्तान के अखबार में आशंका जताई
पाकिस्तान के एक अखबार में छपे कॉलम में स्तंभकार सुहैल वराइच ने खुलासा किया कि हाल ही में ब्रसेल्स में उनकी मुलाकात फील्ड मार्शल असीम मुनीर से हुई थी। उन्होंने लिखा, 'मुनीर ने साफ कहा कि नेतृत्व में किसी भी तरह के बदलाव की अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं। इसके पीछे वही तत्व हैं जो सरकार और प्रतिष्ठान, दोनों का विरोध करते हैं और देश में राजनीतिक अराजकता फैलाना चाहते हैं। मुनीर ने यह भी जोड़ा कि उन्हें देश का रक्षक होने पर गर्व है और उनकी किसी और राजनीतिक पद में रुचि नहीं है।'
इमरान खान की ओर किया इशारा?
वराइच के मुताबिक, जब मुनीर से राजनीतिक सुलह पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीतिक मेल-मिलाप तभी संभव है। जब ईमानदारी से माफ़ी मांगी जाए। हालांकि नाम स्पष्ट नहीं किया गया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और उसके जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर था। यह बयान पाकिस्तान की राजनीति में सेना की निर्णायक भूमिका और इमरान खान समर्थकों के साथ बढ़ते तनाव को दर्शाता है।
अमेरिका लेकर क्या बोले आसिम मुनीर?
फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने विदेश संबंधों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका और चीन दोनों के साथ संतुलन बनाए रखेगा और किसी एक दोस्त की खातिर दूसरे का बलिदान नहीं करेगा। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रयासों को वास्तविक बताया और यह दावा किया कि पाकिस्तान ने ही ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने की पहल की थीय़
नेतृत्व में परिवर्तन की अटकलों को खारिज किया
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने देश के नेतृत्व में किसी भी बदलाव की अटकलों को खारिज किया है जुलाई में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चलने लगी थीं कि राष्ट्रपति जरदारी से पद छोड़ने के लिए कहा जा सकता है और सेना प्रमुख शीर्ष पद संभाल सकते हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने ऐसे दावों का खंडन किया था।
राजनीतिक अराजकता फैलाना की कोशिश
उन्होंने सेना प्रमुख के हवाले से कहा, “इस (अफवाह) के पीछे ऐसे तत्व हैं, जो सरकार और सेना दोनों का विरोध करते हैं और राजनीतिक अराजकता पैदा करना चाहते हैं।” लेख में दावा किया गया है कि मुनीर ने ब्रसेल्स की सभा में अपनी महत्वाकांक्षाओं का भी जिक्र किया और कहा, “ईश्वर ने मुझे देश का रक्षक बनाया है। मुझे इसके अलावा किसी और पद की इच्छा नहीं है। Pakistan army update, Asim Munir Threat | Asim Munir | Asim Munir USA visit | Asim Munir nuclear warning not present