/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/u7A30TD8UgMwjhsfaBFu.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुबई/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है। महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, इस हाई-प्रोफाइल हत्या के मुख्य साजिशकर्ता जीशान अख्तर को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने बुधवार को पुष्टि की कि जीशान को फर्जी पासपोर्ट मामले में पकड़ा गया और अब भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गृह राज्यमंत्री योगेश कदम के मुताबिक जीशान अख्तर को भारत प्रत्यर्पण के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।
Advertisment
बाबा सिद्दीकी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन
12 अक्टूबर, 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अब तक 25 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।मुंबई पुलिस के मुताबिक, यह मर्डर सुपारी किलिंग थी, जिसकी योजना गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने रची थी।इसमें जीशान अख्तर और शुभम लोंकार को अहम भूमिका दी गई थी।
कई राज्यों में दर्ज हैं केस
Advertisment
जीशान अख्तर पर पंजाब और महाराष्ट्र में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ YouTuber और मंत्री के घरों पर हमले के भी आरोप हैं।7 अप्रैल 2025 को पूर्व भाजपा मंत्री मनोज कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक की साजिश में उसका नाम आया था। इसके अलावा16 मार्च 2025 को यूट्यूबर रोजर संधू के मोहाली स्थित घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में जीशान की संलिप्तता उजागर हुई थी। फरवरी, 2025 में वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि वह पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी की मदद से एशिया से बाहर शरण ले चुका है।इस वीडियो को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने प्रमाणित किया था और इंटरपोल के माध्यम से लोकेशन ट्रैक कर कार्रवाई की जा रही थी।
टूटेगा अंतरराष्ट्रीय गैंग नेटवर्क?
Lawrence Bishnoi gang : भारत सरकार ने जीशान के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी है। संभावना है कि आने वाले दिनों में उसे भारत लाया जाएगा, जिससे लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क और अन्य अंतरराष्ट्रीय आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ का पर्दाफाश हो सके।
Advertisment