Advertisment

बांग्लादेश में डेंगू का कहर, हालात बेकाबू-24 घंटे में 3 और मौतें, मृतकों की संख्या 100 के पार

बांग्लादेश में डेंगू का कहर लगातार जारी है। मच्छरों से फैलने वाली इस बीमारी से पिछले 24 घंटे में 3 और लोगों की मौत हो गई। इससे साल 2025 में अब तक डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है।

author-image
YBN News
Bangladesh Three more people die due to dengue

Bangladesh: Three more people die due to dengue

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ढाका, आईएएनएस।बांग्लादेश में डेंगू का कहर लगातार जारी है। मच्छरों से फैलने वाली इस बीमारी से पिछले 24 घंटे में 3 और लोगों की मौत हो गई। इससे साल 2025 में अब तक डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। यह जानकारी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीजीएचएस) के हवाले से यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश ने दी है।  इन ताजा मौतों की सूचना चिट्टागोंग डिवीजन और ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन से मिली है।

448 नए मरीजों में डेंगू के लक्षण

इस अवधि में 448 नए मरीजों को डेंगू के लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे साल 2025 में डेंगू के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 24,183 हो गई है। डीजीएसएस के मुताबिक, डेंगू के नए मामलों की जानकारी बरिसाल डिवीजन (95), ढाका डिवीजन (84), चिट्टागोंग डिवीजन (81), खुलना डिवीजन (57), ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन (46), ढाका नॉर्थ सिटी कॉरपोरेशन (34), राजशाही डिवीजन (34), मैमनसिंह डिवीजन (8), रंगपुर (7) और सिलहट (2 केस) क्षेत्रों से मिली है।

1,374 मरीज उपचाराधीन

वर्तमान में 1,374 मरीज बांग्लादेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2024 में डेंगू से 575 लोगों की जान जा चुकी है। 9 जुलाई को, डीजीएचएस के डायरेक्टर जनरल अबू जाफर ने डेंगू की बदलती प्रकृति पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि अब डेंगू के लक्षण ज्यादा गंभीर हो रहे हैं, जिससे इलाज में दिक्कतें बढ़ रही हैं।

अनियंत्रित हुआ डेंगू 

मोहाखाली में डीजीएचएस के कॉन्फ्रेंस रूम में एक बैठक को संबोधित करते हुए जाफर ने कहा, "अब डेंगू को पहले की तरह नियंत्रित करना आसान नहीं रहा। कई मरीज तेजी से गंभीर स्थिति में पहुंच रहे हैं।" उन्होंने बताया कि मरीज अब ऐसे लक्षणों के साथ आ रहे हैं, जिनमें इंटेंसिव केयर और लगातार निगरानी की जरूरत पड़ती है। ऐसे मामलों में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड और बेडसाइड हीमाटोक्रिट मशीनें त्वरित जांच और उपचार निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Advertisment

तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

उन्होंने कहा कि ये उपकरण डॉक्टरों को जल्द जांच करने में मदद करते हैं और जटिलताओं को कम करते हैं। साथ ही लोगों को सलाह दी कि बुखार होने पर देर न करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन बांग्लादेश ने डेंगू प्रबंधन के लिए डीजीएचएस को 1,600 यूनिट चिकित्सा उपकरण, 21 बेडसाइड हीमाटोक्रिट मशीनें और 8 पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीनें सौंपी हैं। डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधियों ने बांग्लादेश को डेंगू के खिलाफ लड़ाई में पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।  dengue deaths Mumbai | dengue death | dengue latest news | Bangladesh dengue deaths

Bangladesh dengue deaths dengue latest news dengue death dengue deaths Mumbai
Advertisment
Advertisment