Advertisment

Bangladesh: Sheikh Hasina की पार्टी की पूर्व सांसद अख्तर तुहिन गिरफ्तार , भ्रष्‍टाचार सहित कई गंभीर आरोप

बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की पूर्व सांसद सबीना अख्तर तुहिन को भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा भड़काने और देशद्रोह की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

author-image
Suraj Kumar
sheikh haseena
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की एक पूर्व सांसद को सोमवार को भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा भड़काने और देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मीडिया ने यह खबर दी। 

Advertisment

तुहिन पर कई गंभीर आरोप 

यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की खबर के मुताबिक ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) ने नवाबगंज उपजिला की आरक्षित सीट से पूर्व सांसद सबीना अख्तर तुहिन को गिरफ्तार किया। डीबी (उत्तर) के संयुक्त आयुक्त मोहम्मद रबीउल हुसैन भुइयां ने बताया कि तुहिन पर भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा भड़काने और देश के खिलाफ साजिश रचने को लेकर कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, पूर्व निर्दलीय सांसद मोहम्मद फैसल बिप्लब को पिछले साल जुलाई में हुए आंदोलन से जुड़े एक हत्या मामले में रविवार शाम को एक अन्य डीबी टीम ने गिरफ्तार किया। खबर के मुताबिक मुंशीगंज-3 के पूर्व सांसद को राजधानी के मोनिपुरीपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया। 

मुहम्‍मद युनिस हैं वर्तमान सरकार के मुखिया 

Advertisment

डीबी अधिकारियों के मुताबिक तुहिन और बिप्लब दोनों ही हाल ही में राजनीतिक हिंसा और हत्या की घटनाओं से जुड़े मामलों में बतौर संदिग्ध कानून प्रवर्तन की निगरानी में थे। पिछले साल अगस्त में छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना को प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ कर दिया गया था। हसीना ने सत्ता छोड़ने के बाद भारत में शरण ली है और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मुहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाला।

अवामी लीग पर सरकारी पाबंदी

हाल ही में बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्रिब्यूनल ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को "मानवता के खिलाफ अपराध" के आरोपों में 24 जून 2025 को पेश होने का समन किया है। उन्हें आरोप है कि उन्होंने सुरक्षा बलों का इस्तेमाल विरोध प्रदर्शनकारियों की हत्या और उत्पीड़न में किया। मई 2025 में चुनाव आयोग ने अवामी लीग की पार्टी पंजीकरण रद्द कर दिया, जिससे हसीना की पार्टी आगामी चुनावों में हिस्सा नहीं ले सकेगी ।

Advertisment

Shekh Hasina

Shekh Hasina
Advertisment
Advertisment