/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/07/xtIZLgxDBA1aXRCXJTJD.png)
Photograph: (google )
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले दुनियाभर के हिंदुओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। अमेरिकी राज्य ओहियो ने अक्टूबर महीने को हिंदू विरासत माह घोषित किया है। इससे दुनियाभर के हिंदुओं के साथ-साथ पूरा भारत गौरवान्वित होगा।
आपको बता दें कि गवर्नर माइक डेविन ने अमेरिका में अक्टूबर महीने को हिंदू विरासत माह घोषित करने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं। पिछले बुधवार को डेविन ने अक्टूबर को हिंदू विरासत माह घोषित करने के लिए एक विधेयक पेश किया, जिस पर पूर्व राज्य सीनेटर नीरज अंतानी ने भी हस्ताक्षर किए। आपको बता दें कि पिछले साल नीरज अंतानी इस विधेयक के मुख्य प्रस्तावक थे। विधेयक पारित होने के बाद अंतानी ने कहा, "मैं ओहियो में अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के रूप में नामित करने के लिए इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने के लिए गवर्नर डेविन का बहुत आभारी हूं।"
यह भी पढ़े: Massive Fire in Los Angeles: क्या जलाकर खाक हो जाएगा हॉलीवुड, बेकाबू हुई लॉस एंजिल्स की आग?
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/FxOKWHsu6xoZVdyz5gey.jpg)
यह विधेयक 90 दिनों में लागू हो जाएगा
एंटानी ने आगे कहा, "गवर्नर डेविन का ओहियो में हिंदू समुदाय के साथ लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहा है और मैं उनके नेतृत्व के लिए आभारी हूं। दो साल के लंबे काम के बाद, मैं बेहद खुश हूं कि मैं अपने समुदाय के लिए यह उपलब्धि हासिल करने में सक्षम रहा।" यह विधेयक अब कानून बन गया है जो अगले 90 दिनों में लागू हो जाएगा। अक्टूबर 2025 अमेरिका का पहला हिंदू विरासत महीना होगा।