Advertisment

Indo- PAK Tension: भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान, PoK में दो महीने का आटा स्टॉक करने में जुटा

पहलगाम नरसंहार के बाद भारत के सख्त रुख से घबराकर पाकिस्तान ने POK में दो महीने का गेहूं आटा स्टॉक करना शुरू किया है। LoC के पास युद्ध की आशंका के चलते पाकिस्तान ने आपूर्ति रणनीति बदली है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Indo- PAK Tension: भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान, PoK में दो महीने का आटा स्टॉक करने में जुटा

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार के बाद भारत के तेज और कड़े कदमों से पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई है। पहले से ही गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान अब भारत के संभावित हमले की आशंका से कांप उठा है। इसी के चलते पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में दो महीने का गेहूं आटा स्टॉक करना शुरू कर दिया गया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, PoK सरकार ने खासतौर पर LoC से सटे इलाकों में लंबे समय तक टिकने वाला गेहूं आटा जमा करने के निर्देश दिए हैं। आमतौर पर इन इलाकों में सिर्फ 15 दिन का स्टॉक रखा जाता था, लेकिन अब युद्ध की आशंका को देखते हुए रणनीति बदल दी गई है।

भारत का ट्रिपल इकोनॉमिक स्ट्राइक

भारत की ओर से पाकिस्तान पर एक साथ तीन आर्थिक हमले किए गए, जिससे पाकिस्तान की कमर और ज्यादा टूट गई। भारत ने न केवल पाकिस्तान से सभी तरह के आयात पर कड़ा प्रतिबंध लगाया है बल्कि डाक और पार्सल सेवाएं भी सस्पेंड कर दी हैं।उसके बाद सिंधु जल संधि तोड़ते हुए चेनाब का पानी रोक देने से पाकिस्तान की रही सही कमर भी टूट गई है। चेनाब का पानी रोके जाने से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पानी का अकाल पड़ना तय माना जा रहा है। भारत के इस ट्रिपल इकोनॉमिक स्ट्राइक ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है और वह अब खाद्य सामग्री और नागरिक आपूर्ति को सुरक्षित करने में जुट गया है।

PoK सरकार का बयान

PoK के खाद्य मंत्री चौधरी अकबर इब्राहीम ने बताया, “प्रधानमंत्री चौधरी अनवरुल हक के आदेशानुसार हम LoC बेल्ट में दो महीने के लिए आटे का स्टॉक सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में गोलाबारी या सैन्य गतिविधियों की आशंका ज्यादा है, वहां से खाद्य गोदामों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि आम जनता को संकट की स्थिति में कोई परेशानी न हो। साथ ही, बर्फबारी या भारतीय गोलाबारी की स्थिति में कटे हुए गांवों तक भी आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई है। PoK में हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं और आने वाले दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और गहराने की आशंका है।

breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions

India Pakistan Tensions India Pakistan Tension India Pakistan News india pakistan latest tension India Pakistan conflict India Pakistan border Current Affairs India Pakistan breaking news india pakistan
Advertisment
Advertisment