Advertisment

California Fire: हालात अभी भी नियंत्रण से बाहर, आपदा चोरों के लिए अवसर

लॉस एंजिल्स इलाके में सोमवार रात से हवा की गति फिर से बढ़ने लगी है और मंगलवार शाम तक इसके 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है। माना जा रहा है कि इससे आग और फैलेगी। लेकिन प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है।

author-image
Kamal K Singh
LOS ANGELES
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कैलिफोर्निया,वाईबीएन नेटवर्क।

कैलिफोर्नियामें लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों के शहर में लगी आग ने खुद को महाशक्ति बनाने वाले अमेरिका की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और अब खुद अमेरिका की काबिलियत पर सवाल उठने लगे हैं।

लॉस एंजिल्स  इलाके में सोमवार रात से हवा की गति फिर बढ़ने लगी है और मंगलवार शाम तक इसकी गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है। माना जा रहा है कि इससे आग और फैलेगी।लेकिन प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है।

लॉस एंजिलिस फायर डिपार्टमेंट के प्रमुख ने कहा है कि हमारी टीम पिछले आठ दिनों से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। क्योंकि हवाएं तेज हो रही हैं और आग और भड़क रही है।

यह आग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिसके बाद प्रशासन ने उस इलाके के आसपास के शहरों को आग अलर्ट पर रखा है। आग से सबसे ज्यादा नुकसान पैलिसेड्स और ईटन में हुआ है। इन दोनों इलाकों में 24 लोगों की मौत हो गई है और 12 लापता हैं।

कहां कितनी आग लगी है?

Advertisment

इस आग ने पैलिसेड्स के 2371 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। इस क्षेत्र में लगी आग का सिर्फ 14 प्रतिशत हिस्सा ही बुझाया जा सका है। वहीं ईटन के 14171 एकड़ क्षेत्र में आग लगी है। इस क्षेत्र में लगी आग का सिर्फ 33 प्रतिशत हिस्सा ही बुझाया जा सका है।

अमेरिका के लिए सबसे भयानक दिन?

कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने कहा है कि लॉस एंजिल्स की आग अमेरिकी इतिहास की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदा हो सकती है। अगर बीमित वस्तुओं के नुकसान का आकलन किया जाए तो यह पहले ही सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाने वाली आग की श्रेणी में आ चुकी है।

आपदा में चोरों को मौका

एक तरफ दुनिया के सबसे अमीर लोगों का शहर जल रहा है, लोग बेघर हो रहे हैं, कई एकड़ जमीन जलकर राख हो गई है। वहीं दूसरी तरफ आपदा में चोरों को मौका मिल गया है, सूने घरों से चोरी और डकैती के मामले सामने आ रहे हैं। कई गंभीर मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Saudi Arabia Rain: पानी में डूबा रेगिस्तान, मक्का-मदीना में भारी बारिश

Advertisment
Advertisment