/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/12/vTiD0HfuSCYObn5JYTdv.png)
Photograph: (google)
कैलिफोर्निया,वाईबीएन नेटवर्क।
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी आग को चार दिन हो चुके हैं। पंचवे दिन भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और आग पर काबू पाने की हर कोशिश नाकाम होती दिख रही है। इस बीच ल्यूमिनार टेक्नोलॉजीज के सीईओ ऑस्टिन रसेल की करोड़ों की हवेली जलकर राख हो गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/12/HppYDtH7m8VwmUGHHZXv.png)
कैलिफोर्निया के सबसे महंगे मेंशन में से एक ऑस्टिन रसेल के 18 बेडरूम वाले मेंशन में कई शो शूट हो चुके हैं। इस मेंशन की कीमत 120 मिलियन डॉलर यानी 10770 करोड़ रुपए बताई जाती है। आपको बता दें कि 20 सीटर थिएटर, स्टार गेमिंग और सुरक्षित किचन के साथ वाइन सेलर इस मेंशन को दूसरी मेंशन से अलग बनाते थे, लेकिन अब मेंशन की जगह सिर्फ मलबा बचा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/12/oR8pdpVRlvMFfVojkOaY.png)
कई सितारों के घर जलकर राख हो गए?
इस आग में कई हॉलीवुड सितारों के आलीशान बंगले और घर जलकर खाक हो गए हैं। लगभग पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री लॉस एंजिल्स शहर छोड़कर जा चुकी है। कभी सितारों के जमावड़े से जगमगाने वाला यह शहर अब वीरान हो चुका है। इतना कुछ होने के बाद भी शहर में आग लगने का खतरा अभी भी बना हुआ है।
हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा
पिछले पांच दिनों से चल रही तेज हवाओं ने आग को और भी विकराल बना दिया है। आग बुझाने के लिए अग्निशमनकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि अब हवा की गति धीमी हो गई है, लेकिन लॉस एंजिल्स में पानी की कमी के कारण अग्निशमनकर्मियों को अभी भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/qNd6aIF3DgllUR9rUqtO.jpg)
हॉलीवुड हिल्स बाल-बाल बच गया
अग्निशमनकर्मियों ने हॉलीवुड हिल्स तक आग को पहुंचने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद वे ऐसा करने में सफल रहे। लेकिन अन्य इलाकों में तेज हवाओं ने आग को और भी भयंकर बना दिया है, अब तक 36 हजार एकड़ (56 वर्ग मील) से अधिक जमीन आग की लपटों की चपेट में आ चुकी है और वहां लगभग सब कुछ जलकर राख हो चुका है।