/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/OszxH7N7JhRPrCHUusMZ.png)
Photograph: (GOOGLE)
कैलिफोर्निया,वाईबीएन नेटवर्क।
7 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी आग लॉस एंजिल्स के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई, और कई जगहों को जलाकर राख कर दिया। इस आग ने इतनी तबाही मचाई है कि कैलिफोर्निया के लिए यह सबसे बड़ी आपदा बन गई है। विशेषज्ञों की मानें तो यह आग अभी और फैलने वाली है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह आग इतनी फैल क्यों रही है, इस आग पर काबू क्यों नहीं पाया जा रहा है, अमेरिका जैसी महाशक्ति का एक समृद्ध शहर जलकर राख होने के कगार पर है। अमेरिका क्यों बेबस नजर आ रहा है?
आगे क्या होगा?
नेशनल वेदर सर्विस की ओर से जारी की गई चेतावनी ने सबको चौंका दिया है। मौसम रिपोर्ट की मानें तो मौसम और खराब हो सकता है, जिससे आग और तेजी से फैलने की संभावना है। लॉस एंजिल्स और वेंचुरा काउंटी में पहाड़ों से आने वाली हवाएं और तेज होने वाली हैं, इन हवाओं की गति करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। ऐसे में आग न सिर्फ फैलेगी बल्कि इसके और भयानक होने की आशंका है। अभी तक हवाओं की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/GOD5zH1cA7VgXbTM4SVZ.jpeg)
लगातार बढ़ रहा है मृतकों का आंकड़ा
आग के कारण मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है, जबकि 13 लोग लापता हैं। अधिकारियों का मानना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इस स्थिति को युद्ध जैसी स्थिति बताया है। कनाडा और मैक्सिको ने भी राहत कार्य के लिए सहयोग करना शुरू कर दिया है, लेकिन स्थिति और भी मुश्किल होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में आग पैलिसेड के एक और हजार एकड़ क्षेत्र में फैल गई है।
आग कैसे लगी?
आग लगने के पीछे के कारणों की तलाश अभी भी जारी है, वहीं दूसरी ओर एक नई बहस छिड़ गई है कि यह कोई साजिश तो नहीं । इन सभी कारणों की तलाश अभी भी जारी है। लेकिन आग लगने का कारण जो भी हो, मौसम ने इसके फैलने में योगदान जरूर दिया है। तेज़ चलने वाली शुष्क हवाओं ने आग को और भी भयंकर बना दिया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/ebCCmWUK1P6zCVt2D8B3.png)
पानी की कमी, बिजली नहीं
इलाके में पहले से ही बिजली नहीं है, ऊपर से पानी की कमी के कारण आग पर काबू पाना और भी मुश्किल हो रहा है। लोगों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाना भी बड़ी चुनौती बन गया है। अफरातफरी का माहौल है, लोग कानून तोड़ने लगे हैं, इसलिए पुलिस का काम भी बढ़ गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कैलिफोर्निया पर हर तरफ से मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है।
ये भी पढ़ें: Massive Fire in Los Angeles: विकराल होती जा रही है आग 150 अरब डॉलर खाक