/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/EdjqAQQjC1eifx9s6IAQ.jpg)
अमेरिका, वाइबीएन नेटवर्क
सीआईए यानी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के नए डायरेक्टर पद के लिए जॉन रेटक्लिफ के नाम पर अमेरिकी सीनेट ने मुहर लगा दी है। बता दें जॉन रेटक्लिफ को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नामित किया था। राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के तुरंत बाद ही ट्रंप ने जॉन रेटक्लिफ के नाम का ऐलान सीआईए डायरेक्टर पद के लिए किया था। सीनेट में भी वोटिंग के दौरान रेटक्लिफ के पक्ष में 74 सीनेटर्स ने वोट दिए, और 25 सीनेटर्स उनके पक्ष में वोट नहीं डाले। अब वह दुनिया की नंबर-1 खुफिया एजेंसी (CIA) के डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे। रेटक्लिफ डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी लोगों में से एक हैं।
🇺🇸 @JohnRatcliffe's confirmation as Director of the CIA marks a significant step in advancing President Trump’s vision to restore America’s strength on the world stage.
— The White House (@WhiteHouse) January 23, 2025
America is BACK. pic.twitter.com/MXm5ChLbIJ
कौन है जॉन रेटक्लिफ
लॉ स्कूल से ग्रेजुएट रेटक्लिफ ट्रंप के पिछले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान वह नेशनल इंटेलिजेंस के चीफ रह चुके हैं। वह अमेरिकी संसद का हिस्सा भी रह चुके हैं। लॉ स्कूल से ग्रेजुएट होने के बाद साल 2004 तक उन्होंने एक वकील के तौर पर प्राइवेट प्रैक्टिस की। इसके ठीक बाद वह अमेरिकी राज्य टेक्सास के एक शहर 'हीथ' के मेयर चुने गए। साल 2004 से 2012 तक वह हीथ के मेयर रहे। इस बीच मई 2007 से अप्रैल 2008 के बीच वह 'ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास' के लिए यूएस अटॉर्नी के रूप में भी कार्यरत रहे। साल 2014 में रेटक्लिफ यूएस संसद 'हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव' के लिए चुने गए। साल 2020 तक वह इसके सदस्य रहे।
इसे भी पढ़ें- Donald Trump : जन्म के आधार पर अब नहीं मिलेगी अमेरिकी नागरिकता, भारत को हो सकती है परेशानी
क्या है सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी
सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) अमेरिका की खुफिया एजेंसी है। यह विदेशी देशों, संगठनों, और लोगों से जुड़ी गुप्त जानकारी इकट्ठा करती है और उसका विश्लेषण करती है। सीआईए का मकसद अमेरिका की सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, और मैत्रीपूर्ण राजनयिक संबंध सुनिश्चित करना है। सीआईए, अमेरिकी संघीय सरकार का हिस्सा है। सीआईए का काम, सार्वजनिक नीति निर्माताओं को विदेशी देशों से जुड़ी जानकारी देना है। सीआईए के निदेशक को राष्ट्रपति नामित करते हैं और सीनेट की मंजूरी लेनी होती है। सीआईए, विदेशी खुफिया जानकारी इकट्ठा करने पर केंद्रित है, न कि घरेलू सुरक्षा पर। सीआईए ने शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ से जुड़ी कई जानकारी इकट्ठा की थी। सीआईए ने 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के दौरान अमेरिकी रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसे भी पढ़ें- California Fire: USA में ये क्या हो रहा है, एक आग बुझी नहीं कि दूसरी आग ने मचा दी दहशत
क्या है सीनेट
रेटक्लिफ के पक्ष में 74 वोट कर उन्हें दुनिया की नंबर-1 खुफिया एजेंसी (CIA) के डायरेक्टर बनाने वाली सीनेट आखिर क्या हैं ये भी जानने जरूरी है। दरअसल संयुक्त राज्य सीनेट अमेरिकी कांग्रेस की ऊपरी प्रतिनिधि सभा है। हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव कांग्रेस की निचली प्रतिनिधि सभा है। भारतीय लोकतंत्र में सीनेट की तुलना राज्यसभा से की जा सकती है। उपराष्ट्रपति का निर्वाचन, महाभियोग का निर्णयन, राष्ट्रपति द्वारा की गई नियुक्तियों का पुष्टीकरण, विदेशी राज्यों के साथ की गई संधियों का पुष्टीकरण करना ये सभी सीनेट के विशेषाधिकार हैं।
इसे भी पढ़ें- India-US Relations: भारत और अमेरिका के बीच क्या पक रहा है, क्या लाएंगे S Jaishankar ?