/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/vst7IRAQEuRXflbwZWyq.jpg)
Photograph: (Google)
ऑरलैंडो, वाईबीएन नेटवर्क। अमेरिका के ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान में आग लगने की घटना सामने आई। समय रहते आग का पता चलने पर विमान में सवार सभी 282 यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड्स के जरिये सुरक्षित बाहर निकाला गया। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) और डेल्टा एयरलाइंस के अनुसार, विमान अटलांटा के लिए उड़ान भरने ही वाला था जब उसके दो इंजनों में से एक में आग लग गई। टर्मिनल पर मौजूद एक यात्री ने अपने मोबाइल से इंजन में उठती लपटों का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। एफएए ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
एयरलाइन ने जताया खेद
डेल्टा एयरलाइंस ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि आग लगने के बाद फ्लाइट क्रू ने यात्रियों को सुरक्षित निकालने की सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया। एयरलाइन ने यात्रियों के धैर्य और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। डेल्टा एयरलाइंस ने जानकारी दी कि यात्रियों को अन्य विमानों के जरिये उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, विमान की तकनीकी जांच के लिए रख-रखाव दल कार्य कर रहा है।