/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/q80crIacoWsNyCIUrvVB.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
न्यूयॉर्क, वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
America News: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ जब एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हडसन नदी में जा गिरा। इस हादसे में स्पेन के एक पर्यटक परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। हेलीकॉप्टर मैनहट्टन और न्यू जर्सी के बीच हडसन नदी में गिरा।न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें दोपहर 3:17 बजे हेलीकॉप्टर के पानी में गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया। हादसे के समय हेलीकॉप्टर मैनहट्टन के एक हेलीपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/NiDoP9AfCRcy4pLz9vcy.jpg)
Advertisment
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- हवा में ही उड़ गए थे परखच्चे
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर हवा में असंतुलित होकर गिरने लगा और उसका टेल व प्रोपेलर अलग हो गए। कुछ चश्मदीदों ने यह भी बताया कि गिरने से पहले हेलीकॉप्टर से धुआं निकलता दिखाई दिया।हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हेलीकॉप्टर पानी में उल्टा लटका हुआ नजर आ रहा है। कई बचाव नौकाएं घटनास्थल पर चक्कर लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने हादसे की पुष्टि करते हुए मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/R8mmMmk0yXaXqm98GjBA.jpg)
'बेल 206' हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने हादसे में शामिल हेलीकॉप्टर की पहचान 'बेल 206' मॉडल के रूप में की है, जो आमतौर पर वाणिज्यिक और सरकारी उपयोग में लाया जाता है।बता दें कि अमेरिका में हाल में ही कई विमान हादसे हो चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि हाल के वर्षों में हवाई सुरक्षा एजेंसियों में बजट कटौती और कर्मचारियों की कमी के कारण ऐसे हादसों में वृद्धि देखी गई है। ट्रंप प्रशासन के दौरान लागू की गई लागत-कटौती नीतियों से भी हवाई सुरक्षा पर असर पड़ा है।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/un3TnAGhgIIcvW5qcAEM.jpg)
फरवरी में हुआ था बड़ा विमान हादसा
इससे पहले फरवरी में उस समय एक और भयावह विमान हादसा हुआ था, जब कंसास से आ रहा अमेरिकन एयरलाइंस का विमान सेना के एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था। दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए थे और हादसे में तीन सैन्य कर्मियों समेत सभी की मौत हो गई थी।
Advertisment