/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/sergio-gor-2025-08-23-07-54-54.jpg)
Sergio Gor will be the next US Ambassador to India
वाशिंगटन,वाईबीएन डेस्क।भारत-अमेरिका में टैरिफ को लेकर आई तल्खी के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए नए राजदूत के नाम का ऐलान कर दिया है। ट्रंप के बेहद करीबी सहयोगी सर्जियो गोर भारत में अगले अमेरिकी राजदूत होंगे। साथ ही वे दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत होंगे। गोर वर्तमान में वॉइट हाउस के राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय के निदेशक हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी घोषणा करते हुए बताया कि अमेरिकी सीनेट से नियुक्ति की पुष्टि होने तक गोर वॉइट हाउस में अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे।
गोर मेरे अच्छे दोस्त, ट्रंप बोले
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सर्जियो गोर को भारत में हमारे अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में पदोन्नत कर रहा हूं।' उन्होंने गोर को 'अच्छा दोस्त' बताते हुए कहा कि 'ऐसा व्यक्ति जिस पर मैं अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए पूरी तरह भरोसा कर सकता हूं।' माना जा रहा है कि जिस तरह भारत-अमेरिका के बीच रिश्तों में तनाव आया है, गोर की नियुक्ति से संबंध फिर से पटरी पर लौट पाएंगे।
ट्रंप के लिए बेहद खास हैं सर्जियो गोर
जानकारी के अनुसार,गोर ने ट्रंप के राजनीतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जिसमें उनके पिछले राष्ट्रपति अभियानों पर काम करना, ट्रंप समर्थक सबसे बड़े सुपर पैक्स में से एक का प्रबंधन करना और ट्रंप की बेस्टसेलिंग किताबों का प्रकाशन शामिल है। ट्रंप ने आगे लिखा कि सर्जियो और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में संघीय सरकार के हर विभाग में लगभग 4000 अमेरिका फर्स्ट पैट्रियट्स नियुक्त किए गए हैं। ट्रंप ने गोर को संघीय सरकार में 95% से ज्यादा पदों को भरने में मदद का श्रेय दिया।
ट्रंप ने गोर को बताया अपना भरोसेमंद
ट्रंप ने लिखा, 'दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र के लिए यह जरूरी है कि मेरे पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकूं, जो मेरे एजेंडे को पूरा करे और अमेरिका को फिर से महान बनाने में हमारी मदद करे। सर्जियो एक बेहतरीन राजदूत साबित होंगे। बधाई सर्जियो!
एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे सर्जियो गोर
सर्जियो गोर भारत में अमेरिकी राजदूत रहे एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे, जिन्होंने 11 मई 2023 से 20 जनवरी 2025 तक सेवा दी। गार्सेटी के जाने के बाद से भारत में अमेरिकी दूतावास का नेतृत्व अंतरिम प्रभारी जॉर्गन के एंड्रयूज कर रहे हैं, जिन्होंने 20 जनवरी 2025 को पदभार ग्रहण किया। सर्जियो गोर की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर तनाव है। ट्रंप प्रशासन ने भारत को सर्वाधिक टैरिफ वाली श्रेणी में डालते हुए 50 प्रतिशत व्यापा शुल्क लगाया है, जिसमें रूस से तेल खरीद पर 25% जुर्माना भी शामिल है। India-America relations | india america relationship | DonaldTrump | Donald Trump Claims not present in content