Advertisment

Russia-Ukraine War: हंगरी-स्लोवाकिया को क्रूड ऑयल सप्लाई करने वाले पंपिंग स्टेशन पर यूक्रेन का ड्रोन हमला

यूक्रेन ने शुक्रवार की देर रात को रूस की द्रुज़्बा ऑयल पाइपलाइन के एक अहम पंपिंग स्टेशन पर रॉकेट और ड्रोन अटैक किया। यही पाइपलाइन रूस से सीधे हंगरी और स्लोवाकिया को क्रूड ऑयल सप्लाई करती है।

author-image
Mukesh Pandit
oil pumping station hit

बेलारूस और यूक्रेन से होकर गुजरती है सोवियत युग की पाइपलाइन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कीव, वाईबीएन डेस्क। रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने की डोनाल्ड ट्रंप की तमाम कोशिशों के बावजूद हमले नहीं रुक रहे हैं। यूक्रेन ने शुक्रवार की देर रात को रूस की द्रुज़्बा ऑयल पाइपलाइन के एक अहम पंपिंग स्टेशन पर रॉकेट और ड्रोन अटैक किया। यही पाइपलाइन रूस से सीधे हंगरी और स्लोवाकिया को क्रूड ऑयल सप्लाई करती है। हमले के बाद सप्लाई कम से कम पांच दिनों के लिए रुकने की आशंका जताई गई है। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को नाटो महासचिव मार्क रूट से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात यूक्रेन के कीव में हुई। इस बैठक में यूक्रेन और पूरे यूरोप की सुरक्षा को मजबूत करने तथा युद्ध को समाप्त करने के लिए अगले संयुक्त कदमों पर चर्चा हुई।

मॉस्को की वॉर मशीन पर वार

यूक्रेन की अनमैन्ड सिस्टम्स फोर्सेस के कमांडर रॉबर्ट ब्रॉवडी ने ऑयल पाइपलाइन के एक अहम पंपिंग स्टेशन पर अटैक की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ब्रियांस्क रीजन के पंपिंग स्टेशन को रॉकेट और ड्रोन से टारगेट किया गया। यूक्रेन का कहना है कि रूस की मिलिट्री और वॉर इकोनॉमी को फंड करने वाले एनर्जी स्ट्रक्चर्स पर अटैक करना उसकी स्ट्रेटेजी का हिस्सा है। रूस लगातार यूक्रेन की गैस और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बमबारी करता रहा है, जिससे सर्दियों में हीटिंग और इंडस्ट्रियल फ्यूल सिस्टम ठप हो चुका है।

हंगरी और स्लोवाकिया की चिंता

यूरोपीय देश हंगरी और स्लोवाकिया, दोनों देश अभी भी रूसी तेल पर डिपेंड हैं। बाकी 25 EU देशों ने फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद ही रूसी ऑयल खरीदना बंद कर दिया था। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों पीटर सिजियार्तो (हंगरी) और जुराज ब्लानार (स्लोवाकिया) ने EU कमीशन को लेटर लिखकर कहा, ‘बिना इस पाइपलाइन के हमारी एनर्जी सप्लाई सुरक्षित नहीं रह सकती।’ हंगरी के लिए यह अटैक और भी गंभीर है क्योंकि उसकी आधे से ज्यादा क्रूड ऑयल सप्लाई द्रुज़्बा पाइपलाइन से आती है।

हंगरी का गुस्सा, ऑर्बान की नाराजगी

समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बान और उनकी पार्टी फिदेज़ ने अटैक की कड़ी आलोचना की। सिजियार्तो ने लिखा, यह तीसरी बार है जब हमारी पाइपलाइन पर अटैक हुआ. यह हमारी एनर्जी सिक्योरिटी पर सीधा हमला है और हमें जबरन जंग में घसीटने की कोशिश है।’ ऑर्बान, जो हाल ही में मॉस्को जाकर व्लादिमीर पुतिन से मिले थे, पहले से ही EU की रूस-विरोधी पॉलिसी से अलग रुख रखते हैं. उन्होंने लिखा, ‘हमने यूक्रेन को बिजली और पेट्रोल सपोर्ट दिया, और वे हमारी पाइपलाइन पर बम बरसा रहे हैं। यह बहुत अनफ्रेंडली है।’ दिलचस्प बात यह रही कि हंगरी की पार्टी फिदेज़ ने अपने पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक हैंडरिटन मैसेज भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘विक्टर, मुझे यह सुनकर बहुत गुस्सा आया। यह मुझे पसंद नहीं है। स्लोवाकिया को भी बताओ। तुम मेरे ग्रेट फ्रेंड हो – डोनाल्ड।’ यह मैसेज उस वक्त सामने आया जब ट्रंप अलास्का में पुतिन से मिलने वाले थे।

Advertisment
Zelensky meets NATO Secretary General
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की नाटो महासचिव से मुलाकात

जेलेंस्की की नाटो महासचिव से मुलाकात 

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस मुलाकात से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, "नाटो महासचिव मार्क रूट आज यूक्रेन में हैं। हमारी बैठक में हमने सबसे पहले यह चर्चा की है कि हमारे अगले संयुक्त कदम यूक्रेन और पूरे यूरोप को अधिक सुरक्षा कैसे दे सकते हैं, जो युद्ध को खत्म करने के और करीब ले जाएं।"

यूरोपीय देशों से हमें 1.5 बिलियन डॉलर मिले 

उन्होंने आगे कहा, "सबसे महत्वपूर्ण है हमारी कूटनीति, सुरक्षा गारंटी और हमारे सैनिकों के लिए हथियार। विशेष रूप से, पीयूआरएल प्रोग्राम पहले ही शुरू हो चुका है, जिसके तहत भागीदार देशों के फंड से अमेरिकी हथियार खरीदे जा रहे हैं। यूरोपीय देशों से हमें 1.5 बिलियन डॉलर मिल चुके हैं। यह एक बड़ी बात है। मैं हर भागीदार का आभारी हूं। हम और फंड जुटाने के लिए काम कर रहे हैं। हम नाटो महासचिव मार्क रूट के समर्थन की बहुत सराहना करते हैं। आपकी मदद के लिए धन्यवाद।"

Advertisment

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति और यूरोपीय नेताओं के साथ अहम वार्ता की थी। जेलेंस्की ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था कि यह वार्ता युद्ध समाप्त करने और यूक्रेन व हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।  Breaking news Ukraine | End of Ukraine war | NATO Ukraine news | russia ukraine | russia ukraine war | Russia Ukraine latest news | Russia Ukraine drone strike

russia ukraine war russia ukraine Breaking news Ukraine End of Ukraine war Russia Ukraine latest news NATO Ukraine news Russia Ukraine drone strike
Advertisment
Advertisment