Advertisment

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारना चाहता था इसरायल, ट्रंप ने रोक दिया

Israel Iran War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया। उन्होंने कहा कि ईरान और इजरायल को एक समझौता करना चाहिए और वे समझौता करेंगे। ठीक वैसे ही जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान के साथ करवाया था।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
Donald Trump and Iran's Supreme Leader Ayatollah Khamenei

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष में एक नया मोड़ सामने आया है। अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बड़ा खुलासा किया है। रॉयटर्स ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले दो दिनों में ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को मारने का प्लान बना लिया था, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री को इस योजना को अमल में लाने से रोक दिया।

ट्रंप ने दी थी ईरान को धमकी

इसके पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच तेहरान को सख्त चेतावनी दी थी। ट्रंप ने तेहरान को धमकी देते हुए कहा था कि अगर ईरान ने किसी भी तरह से अमेरिकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की या नुकसान पहुंचा दिया तो उसके बाद अमेरिका की सेना पूरी ताकत के साथ ईरान पर हमला करेगी। 

ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान की तरह रुकवा दूंगा ईरान-इसरायल युद्ध

Advertisment

इसरायल-ईरान के बीच जारी भीषण संग्राम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि जिस तरह भारत-पाकिस्तान की तरह ही इसरायल और ईरान के बीच भी जंग खत्म करा दूंगा। उन्होंने कहा कि  ईरान और इजरायल को एक समझौता करना चाहिए और वे समझौता करेंगे। ठीक वैसे ही जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान के साथ किया। उस मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार का इस्तेमाल करके दो बेहतरीन नेताओं के साथ बातचीत में तर्क, सामंजस्य और विवेक लाया जा सकता है जो जल्दी से निर्णय लेने और रोकने में सक्षम हों।

'मिस्र और इथियोपिया को भी कराया शांत'

अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि एक मामला मिस्र और इथियोपिया का भी है, जहां एक विशाल बांध को लेकर उनकी आपसी लड़ाई, जिसका शानदार नील नदी पर प्रभाव पड़ रहा है, वो भी मेरे हस्तक्षेप के कारण रुकी। कम से कम अभी के लिए दोनों के बीच शांति है और यह इसी तरह आगे भी बनी रहेगी। ट्रंप ने कहा कि इसी तरह इसरायल और ईरान के बीच भी जल्द ही शांति होगी।

Advertisment

'सर्बिया और कोसोवो में मैंने समझौता कराया'

डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य देशों का भी उदाहरण देते हुए कहा कि सर्बिया और कोसोवो में कई दशकों से तीखी नोकझोंक चल रही थी और यह लंबे समय से चल रहा संघर्ष युद्ध में बदलने के लिए तैयार था। मेरे पहले कार्यकाल के दौरान मैंने इसे रोक दिया। उन्होंने आगे कहा कि बाइडेन ने कुछ बहुत ही मूर्खतापूर्ण निर्णयों के साथ दीर्घकालिक संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन मैं इसे फिर से ठीक कर दूंगा।

 कई कॉल और मीटिंग हो रही हैं

Advertisment

ईरान इसरायल युद्ध को लेकर ट्रंप ने कहा कि अब कई कॉल और मीटिंग हो रही हैं। मैं बहुत कुछ करता हूं और कभी किसी भी चीज का श्रेय नहीं लेता। यह ठीक है कि लोग समझते हैं, मध्य पूर्व को फिर से महान बनाओ। इससे पहले उन्होंने ईरान को जवाब देते हुए कहा कि यदि अमेरिकी की ओर नजरें उठाकर देखी तो जमीन से ईरान का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा।

Donald Trump Claims | Donald Trump China Claim | DonaldTrump | donald trump news | donald trump trade war | donald trump tariff donald trump tariffs 

donald trump news donald trump tariffs donald trump trade war DonaldTrump Donald Trump China Claim Donald Trump Claims
Advertisment
Advertisment