Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप ने ' New York Times' पर ठोका 15 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' पर 15 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि यह समाचार पत्र लंबे समय से झूठा प्रचार, राजनीतिक पक्षपात, और उनके परिवार व आंदोलन के खिलाफ सुनियोजित अभियान चला रहा है।

author-image
Ranjana Sharma
Manali (7)
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्‍क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ पर 15 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। ट्रंप ने आरोप लगाया है कि अखबार ने दशकों से उनके खिलाफ झूठे और भ्रामक समाचारों का अभियान चलाया है और वह कट्टर वामपंथी डेमोक्रेट पार्टी का मुखपत्र बन चुका है। ट्रंप ने यह मुकदमा फ्लोरिडा में दर्ज कराया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स पर चुनावी हस्तक्षेप का भी आरोप

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर उन्होंने लिखा कि आज मुझे 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के खिलाफ 15 अरब डॉलर की मानहानि का मुकदमा दायर करने का सौभाग्य मिला है। यह अखबार अमेरिका के इतिहास का सबसे गिरा और पक्षपाती मीडिया संस्थान बन चुका है। ट्रंप का कहना है कि अखबार ने न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन, बल्कि उनके परिवार, व्यवसाय, और राजनीतिक आंदोलन (MAGA - Make America Great Again) को भी जानबूझकर निशाना बनाया है। ट्रंप ने 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' पर डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुनावी समर्थन देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि अखबार में उनके फर्स्ट पेज पर की गई कवरेज अब तक का सबसे बड़ा अवैध चुनावी योगदान है।

अन्य मीडिया संस्थानों पर भी साधा निशाना

ट्रंप ने कहा कि  ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की तुलना उन मीडिया संस्थानों से की जिन पर उन्होंने पहले भी मुकदमे किए थे  जैसे एबीसी न्यूज और सीबीएस न्यूज । उन्होंने दावा किया कि इन संस्थानों ने उन्हें बदनाम करने के लिए संपादन के जरिए तथ्यों और वीडियो में हेरफेर किया और फिर रिकॉर्ड रकम देकर समझौता किया। द न्यूयॉर्क टाइम्स लंबे समय से खुलेआम झूठ और बदनामी फैलाता आ रहा है। ट्रंप ने अपने बयान में कहा अब ये सब बंद होगा । सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले ट्रंप के मुकदमों को निपटाने के लिए ABC ने ट्रंप लाइब्रेरी को 15 मिलियन डॉलर का दान, और CBS की मूल कंपनी पैरामाउंट ने 16 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था।
donald trump New York Times
Advertisment
Advertisment