Trump's big statement: भारत के साथ विशेष व्यापार समझौता, अमेरिका देगा कम टैरिफ की पेशकश
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ एक अलग तरह के व्यापार समझौते की बात कही है। उन्होंने संकेत दिया कि यदि भारत सहयोग करता है, तो अमेरिका बेहद कम टैरिफ पर समझौता करेगा।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका भारत के साथ एक "अलग तरह का व्यापार समझौता" करेगा, जिसमें बेहद कम टैरिफ (आयात शुल्क) शामिल होगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है। बता दें कि भारत पर टैरिफ के लिए अमेरिका ने 8 जुलाई की तारीख दे रखी है।
Photograph: (File)
वीडियो में दिया बयान
समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से एक वीडियो जारी किया है जिसमें ट्रंप कहते हैं, “मुझे लगता है कि हम भारत के साथ एक समझौता करने जा रहे हैं और यह एक अलग तरह का समझौता होगा। यह ऐसा समझौता होगा जिसमें हम प्रतिस्पर्धा में सक्षम होंगे।”
#WATCH | On trade deals with India, US President Donald Trump says, "I think we are going to have a deal with India. And that is going to be a different kind of a deal. It is going to be a deal where we are able to go in and compete. Right now, India does not accept anybody in. I… pic.twitter.com/6c199NGm8B
ट्रंप ने आगे कहा, “अभी भारत किसी को भी स्वीकार नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि वे ऐसा करेंगे। अगर भारत ऐसा करता है, तो हम बहुत कम टैरिफ पर समझौता करने के लिए तैयार हैं।”ट्रंप ने पहले भी कहा था कि अमेरिका अन्य देशों को यह सूचित करेगा कि उन्हें अमेरिका में व्यापार करने की अनुमति दी जा रही है, बशर्ते वे 25 प्रतिशत, 35 प्रतिशत, या 50 प्रतिशत तक का शुल्क अदा करें। उन्होंने यह भी जोड़ा, “हम देखेंगे कि कौन-सा देश अमेरिका को कैसे ट्रीट करता है, जो अच्छा करेगा, उसे छूट मिलेगी, अन्य को ज्यादा टैक्स देना होगा।”
Photograph: (Google)
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक मुद्दे
India-US Tariff Talks: भारत चाहता है कि अमेरिका प्रस्तावित 26 प्रतिशत टैरिफ को वापस ले और स्टील व ऑटो पार्ट्स पर लगे शुल्कों में राहत दे। वहीं अमेरिका की मांग है कि भारत सोयाबीन, मक्का, शराब और कारों पर आयात शुल्क कम करे और गैर-टैरिफ बाधाओं को हटाए। दोनों देशों का लक्ष्य वर्तमान 190 बिलियन डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत निष्पक्ष और संतुलित व्यापार समझौते के लिए अमेरिका से बातचीत कर रहा है, जिससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
Donlad trump | america tariff | donald trump on tariff | effect of tariffs on india