Advertisment

Pakistan में बड़ा आतंकी हमला, 10 की मौत, खदान मजदूरों को बनाया निशाना

बलूचिस्तान के हरनाई इलाके में कोयला खदान श्रमिकों को ले जा रहे एक ट्रक पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। हमला इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हुआ।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
Terrorist attack

Terrorist attack Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इस्लामाबाद, आईएएनएस। 

अशांत बलूचिस्तान के हरनाई इलाके में शुक्रवार को कोयला खदान श्रमिकों को ले जा रहे एक ट्रक में विस्फोट होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। घटना में छह अन्य के घायल होने की भी सूचना ह‌ै। 'द डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक हरनाई के डिप्टी कमिश्नर हजरत वली काकर के अनुसार, यह विस्फोट हरनाई के शाहराग जिले में कोयला खदान क्षेत्र 'पीएमडीसी 94' में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हुआ। 

Pakistan PM शरीफ दुनिया भर की सरकारों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने यूएई जायेंगे

बलूचिस्तान के सीएम ने की घटना की निंदा

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के एक बयान के अनुसार, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बयान के मुताबिक सबूत इक्ट्ठा किए जा रहे हैं और शुरुआती जांच से पता चलता है कि विस्फोटक सामग्री सड़क किनारे रखी गई थी। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि घायल श्रमिकों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं। 

Pakistan News: इमरान खान की सेना को सलाह, सेना अपनी हद में रहे

आतंकी किसी माफी के हकदार नहीं

मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने कहा है कि, "निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी किसी भी तरह की माफी के हकदार नहीं हैं और बलूचिस्तान की शांति को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।" बुगती ने कहा कि शांति के दुश्मनों के इरादों को किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस घटना में शामिल आतंकवादियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। बुगती ने कहा कि बलूचिस्तान सरकार लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

Advertisment

The Greatest Rivalry: India vs Pakistan ने इतिहास के पन्नों को पलटा, हीरोज को किया सेलिब्रेट

पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है बलूचिस्तान

बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है। इसे भू-आर्थिक और भू-रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जाता है फिर भी यह अशांत रहता है। पिछले दिनों बलूचिस्तान के कलात जिले में स्थित मंगोचर शहर में एक ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के फ्रंटियर कोर (एफसी) के कम से कम 18 सैनिकों की मौत हो गई थी।

Advertisment
Advertisment