Advertisment

South Africa Visit: विदेश मंत्री जयशंकर की Singapore व ब्राजील के अपने समकक्षों से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

जयशंकर जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा पर जोहानिसबर्ग में हैं। उन्होंने बैठक से इतर सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से मुलाकात की।

author-image
Mukesh Pandit
meting

Photograph: (X)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जोहानिसबर्ग, वाईबीएन नेटवर्क

 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में सिंगापुर और ब्राजील के अपने समकक्षों से मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने दोनों नेताओं से वैश्विक घटनाक्रमों के अलावा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। जयशंकर जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा पर जोहानिसबर्ग में हैं। उन्होंने बैठक से इतर सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से मुलाकात की।

singapur extranal minister
Photograph: (X)

Business: ओपनएआई ने एलन मस्क का 97.4 अरब डॉलर का प्रस्ताव ठुकराया, प्रतिस्पर्धा बाधित करने का प्रयास बताया

द्विपक्षीय संबंधों पर बेहतर चर्चा

जयशंकर ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, “सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ हमेशा अच्छी बातचीत होती है, इस बार यह जोहानिसबर्ग में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर हुई। विश्व की स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।” विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने ब्राजीलियाई समकक्ष विएरा के साथ द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक घटनाक्रम और जी-20 तथा ब्राजील की ब्रिक्स अध्यक्षता में दोनों देशों के कार्यों पर चर्चा की।

Advertisment

ब्रिक्स सम्मेलन जुलाई में

ब्राजील सरकार ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन छह-सात जुलाई को रियो डी जेनेरियो में होगा। 2009 में गठित ब्रिक्स एकमात्र प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समूह है, जिसका अमेरिका हिस्सा नहीं है। ब्रिक्स के सदस्यों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं। अमेरिका की कोशिश है कि भारत ब्रिक्स में अपनी दिलचस्पी कम करे,, क्योंकि वह रूस के इसमें शामिल होने से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे खुश नहीं हैं। वह मीडिया के समक्ष इसका खुलासा भी कर चुके हैं।

America: एरिजोना में दो छोटे विमान हवा में टकराए, दो लोगों की मौत

Advertisment
Advertisment