/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/B0YlliOFVplukwqp38ZZ.jpg)
Plane Crash in America Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
लॉस एंजिल्स, आईएएनएस।
अमेरिका में फिर एक विमान हादसा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी एरिजोना में दो छोटे विमानों के बीच हवा में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) की शुरुआती जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह रनवे 12 पर हवा के विपरीत दिशा में सेसना 172एस और लैंकेयर 360 एमके2 के बीच टक्कर हो गई। दोनों ही फिक्स्ड-विंग, सिंगल-इंजन विमान हैं।
Advertisment
दोनों विमान एकल इंजन वाले थे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हादसे की जांच का नेतृत्व कर रहे एनटीएसबी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के आधार पर विमान रनवे 12 पर हवा के विपरीत दिशा में टकराया, जो हवाई अड्डे के दो रनवे में से एक है।मराना पुलिस विभाग के अनुसार, दोनों विमान छोटे, फिक्स्ड-विंग, एकल-इंजन वाले विमान थे। विमान हादसे की जांच की जा रही है।
Advertisment
लैंकेयर विमान में जमीन से टकराने पर आग लगी
एनटीएसबी ने कहा कि सेना का विमान बिना किसी घटना के उतर गया, जबकि लैंकेयर विमान रनवे- तीन के पास भूभाग से टकराया और टक्कर के बाद उसमें आग लग गई। पीड़ितों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।यह घातक टक्कर वाशिंगटन डीसी में एक हेलीकॉप्टर के अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री विमान से टकराने के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है। उसी सप्ताह, एक छोटा चिकित्सा परिवहन विमान अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में कई इमारतों से टकराया था, जिससे विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई थी, तथा जमीन पर कम से कम एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई थी।
Advertisment
हाल में हुए हादसों के बारे में भी जानिए
सोमवार को टोरंटो में डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान रनवे पर फिसलकर अचानक पलटकर रुक गया था। विमान में सवार सभी 80 लोग बच गए थे।वहीं, 6 फरवरी को अलास्का में 10 लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई थी। अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने मौतों की पुष्टि की थी। इसके अलावा 10 फरवरी को, एरिजोना के स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर दो निजी जेट विमानों की टक्कर हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार घायल हुए थे।
हवा में सेना के हेलीकॉप्टर टकराने से 64 लोग मरे थे
30 जनवरी को अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की हवा में ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से हुई टक्कर हो गई है। हादसे विमान में सवार 64 लोगों की मौत हो गई थी, इनमें 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य शामिल थे।
Advertisment