/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/bM5O8JFvs0NfiPhXCAmS.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
एलन मस्क की कार निर्माता कंपनी के भारत आने की खबरों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप असहज हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि टेस्ला यदि टेस्ला भारत में अपनी फैक्ट्री स्थापित करती है तो यह अमेरिका के लिए अच्छा नहीं होगा। अमेरिकी कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के दौरान मुलाकात की थी, लेकिल एलन की ओर से भारत में फैक्ट्री स्थापित करने की रजामंदी अमेरिकी राष्ट्रपति को अच्छी नहीं लगी। इससे टेस्ला के भारत बुलाने के प्रयासों को तगड़ा झटका लग सकता है। बता दें कि एलन मस्क भारत में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर चुके हैं।
US- India: टैरिफ को लेकर 'टिट फॉर टैट' की पॉलिसी अपनाएंगे ट्रंप, मोदी को “टफ नेगोशिएटर” बताया
ट्रंप का इस बात का डर
अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला के भारत आने से राष्ट्रपति डोनाल्ड को इस बात की आशंका के अमेरिकी निवेश और रोजगार भारत में चला जाएगा। अमेरिकी टेलीविजन पर सीन हैनिटी को दिए गए साक्षात्कार में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का हर देश फायदा उठाता है। उन्होंने कहा कि टेस्ला का क्या फैसला है, हमें नहीं पता लेकिन इतना तय है कि भारत में कार बेचना संभव नहीं है। इसके लिए ट्रंप ने भारतीय टैरिफ अधिक होने का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर भारत में 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाता है, जबकि अमेरिका भारतीय मोटरसाइकिलों पर मात्र 2.4 फीसदी टैरिफ लगाया जाता है।
पीएम मोदी के दौरे के बाद तेज हुई टेस्ला की तैयारी
जानिए टेस्ला की क्या है तैयारी
टेस्ला ने महाराष्ट्र में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहती है। कंपनी ने फक्ट्री के लिए जमीन की तलाश भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने पुणे के पास चाकन और चिखली इलाके में जमीनें देखी भी हैं, हालांकि इस मामले में अभी कुछ फाइनल नहीं हो सका है। बता दें कि इसी क्षेत्र में मर्सिडीज-बेंज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वोक्सवैगन और बजाज ऑटो जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्लांट भी हैं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति की इस मामले में प्रतिक्रिया के बाद कंपनी के प्रयासों का झटका लग सकता है।