Advertisment

Bangladesh की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को 6 महीने की जेल

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। अदालत की अवमानना के मामले में पूर्व पीएम को यह सजा सुनाई गई है

author-image
Pratiksha Parashar
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कबांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। शेख हसीना को अदालत की अवमानना के मामले में यह सजा सुनाई गई है। बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने गंभीर आरोप लगाए हैं और अदालत में फांसी की सजा की मांग की है।  

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने सुनाया फैसला

बांग्लादेश (Bangladesh) में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण-1 ने शेख हसीना को लेकर यह अहम फैसला सुनाया है। यह फैसला न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मोजुमदार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने सुनाया, जिसमें न्यायमूर्ति मोहम्मद शफीउल आलम महमूद और न्यायाधीश मोहम्मद मोहितुल हक इनाम चौधरी भी शामिल थे। इस मामले में गोबिंदगंज, गैबांधा के आरोपी शकील अकंद बुलबुल उर्फ मोहम्मद शकील आलम को दो महीने की सजा सुनाई गई है। न्यायाधिकरण ने संकेत दिया है कि अन्य मामलों में भी सजा हो सकती है।

शेख हसीना के खिलाफ गंभीर आरोप

Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ भी अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में सुनवाई शुरू हो चुकी है। उन पर 1975 के जुलाई विद्रोह के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों के साथ-साथ भ्रष्टाचार और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। बांग्लादेश की मौजूदा यूनुस सरकार ने इन आरोपों की जांच के तहत शेख हसीना और तीन अन्य के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

भारत में रह रहीं शेख हसीना

बताया गया है कि शेख हसीना वर्तमान में भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश सरकार ने भारत से कई बार उन्हें प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है, लेकिन अब तक भारत सरकार की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। गौरतलब है कि शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान भारत और बांग्लादेश के संबंध मजबूत रहे थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद इन संबंधों में कुछ खटास आई है। : Bangladesh | Shekh Hasina

Shekh Hasina Bangladesh
Advertisment
Advertisment