Advertisment

Canada में G7 समिट से पहले Viral Video से बवाल, खालिस्तानियों पर भड़का सिख समाज

G7 समिट से पहले कनाडा में वायरल हुए एक विवादित वीडियो में सिख बच्चों से पीएम मोदी और तिरंगे का अपमान करवाया गया। सिख समाज ने इस पर नाराजगी जताई और कार्रवाई की मांग की है।

author-image
Dhiraj Dhillon
PM modi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कनाडा के कनानास्किस में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं, लेकिन इससे पहले कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा फैलाए गए एक वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। वायरल वीडियो में कुछ सिख बच्चों को पीएम मोदी और भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करते हुए देखा गया, जिससे भारत में सिख समाज समेत पूरे देश में रोष है।

बच्चों से करवाया गया राजनीतिक विरोध

इस वीडियो को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्य सुरजीत सिंह घड़ी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "इस तरह के वीडियो में बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है। जो बच्चे स्कूल में पढ़ने-लिखने जाने चाहिएं, उनसे खालिस्तान समर्थक इस तरह की शर्मनाक हरकतें करवा रहे हैं। यह पूरी तरह से निंदनीय है।"

'बच्चे भगवान का रूप होते हैं'  

Advertisment
SGPC सदस्य सुरजीत सिंह घड़ी ने कहा, "बच्चे मासूम होते हैं, उन्हें जो सिखाया जाता है वे वही करते हैं। कुछ लोग इन बच्चों को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं। यह न सिर्फ एक धार्मिक अपराध है, बल्कि सामाजिक रूप से भी बेहद घातक है।"

शिरोमणि अकाली दल का कड़ा विरोध

शिरोमणि अकाली दल हलका मोहाली के मुख्य सेवादार परविंदर सिंह सोहाना ने भी इस वीडियो पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "हमारा धर्म जोड़ने का है, तोड़ने का नहीं। हमारे गुरु साहिबान ने हमें सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया है। बच्चों को राजनीतिक हथियार बनाना कोई बहादुरी नहीं है, बल्कि यह सिख धर्म को बदनाम करने की साजिश है।"
Advertisment

कनाडा में जारी विरोध और भारत की प्रतिक्रिया

G7 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर खालिस्तानी समूह पहले ही विरोध कर रहे हैं। इससे पहले कैलगरी में भी मोदी विरोधी प्रदर्शन हुए थे, जिनमें खुले तौर पर पीएम के खिलाफ नारे लगाए गए थे। अब बच्चों से देश और प्रधानमंत्री का अपमान करवाने की हरकत ने विवाद और बढ़ा दिया है।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

Advertisment
प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के कनानास्किस में 16-17 जून को जी7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, जो उनकी लगातार छठी भागीदारी है। इसके बाद वे 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे और वहां से भारत लौटेंगे।
Advertisment
Advertisment