Advertisment

Gaza Ceasefire: युद्ध विराम समझौते पर इसरायली कैबिनेट की मुहर, Sunday से होगा लागू

इसरायली सरकार ने हमास के साथ युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर शनिवार को अपनी मुहर लगा दी है। समझौता तीन चरणों में लागू होगा। पहला चरण छह सप्ताह तक चलेगा और इसमें 'पूर्ण युद्ध विराम' होगा। दूसरे चरण का उद्देश्य 'युद्ध का स्थायी अंत' होगा।

author-image
Mukesh Pandit
Gaza ceasefire

Photograph: (X)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तेल अवीव/गाजा, वाईबीएन नेटवर्क

आखिरकार इसरायली सरकार ने हमास के साथ युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर शनिवार को अपनी मुहर लगा दी। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ ही अब इस पर रविवार से अमल शुरू हो जाएगा। लगभग डेढ़ बरस से चल रहे इस अंतहीन से दिखाई दे रहे युद्ध विराम पर कतर की मध्यस्था में बुधवार को समझौता होने का एलान किया गया था। इसरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा पट्टी में बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौता हो गया है। 

तीन चरणों लागू होगा समझौता

टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 24-8 के वोट से इजरायली कैबिनेट ने सौदे को मंजूरी दे दी। समझौता रविवार को प्रभावी होगा। यह समझौता गाजा में युद्धविराम के पहले चरण की शुरुआत करेगा और इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों दोनों की रिहाई की सुविधा प्रदान करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने समझौते की जानकारी देते हुए बताया था कि पहला चरण छह सप्ताह तक चलेगा और इसमें 'पूर्ण युद्ध विराम' होगा। दूसरे चरण का उद्देश्य 'युद्ध का स्थायी अंत' होगा। तीसरे और अंतिम चरण में ग़ाजा का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

gaza war
Photograph: (google)

EC: चुनाव आयोग की AI को लेकर राजनीतिक दलों को सलाह, रखें ट्रांसपेरेंसी का ध्यान

बंधकों के परिवारों को सूचना दी

Advertisment

इसरायली सुरक्षा कैबिनेट ने हमास के साथ बंधकों की रिहाई-संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी दे दी थी और सरकार से इसे अपनाने की सिफारिश की थी। इजरायल सरकार की बंधकों और लापता व्यक्तियों की समन्वय इकाई ने उन 33 इसरायली बंधकों के परिवारों को सूचित किया, जिनके गाजा युद्धविराम समझौते के पहले चरण में मुक्त होने की उम्मीद है। गाजा युद्ध के चलते पिछले लगभग डेढ़ बरस से इसरायल के ईरान, लेबनान, सीरिया, इराक और यमन से संबंधों में तनाव बना हुआ था। गाजा युद्ध में अब तक लगभग 47 हजार लोग मारे जा चुके हैं। समझौते पर अंतिम दौर की चर्चा के दौरान शुक्रवार को गाजा पर इजरायल के हमले में 116 लोग मारे गए हैं। इनमें 60 महिलाएं और बच्चे हैं।

Israeli airstrikes
Photograph: (google)

 Antony Blinken Press Conference: ट्रंप के आने से पहले अमेरिका में ये क्या हो रहा है?

पहले चरण में 33 बंधकों की रिहाई होगी

Advertisment

समझौते के अनुसार छह सप्ताह के प्रथम चरण में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा। इनमें सभी महिलाएं, बच्चे और 50 वर्ष से ज्यादा आयु के लोग होंगे। जबकि इसरायल फलस्तीनी महिलाओं, बच्चों और 19 वर्ष से कम के युवाओं को रिहा करेगा। रिहा होने वाले फलस्तीनियों की संख्या रिहा होने वाले बंधकों की संख्या पर निर्भर करेगी। रिहा होने वाले फलस्तीनियों की संख्या 990 और 1,650 के बीच हो सकती है। यह समझौता तीन चरणों वाला है। हमास ने कहा, गाजा में युद्धविराम की राह की सारी बाधाएं हट गई हैं। हमास इस समझौते को पहले ही स्वीकार कर चुका है। इसरायली अधिकारियों ने प्रथम चरण में रिहा होने वाले 33 बंधकों के नाम उनके परिवारों को बता दिए हैं जिससे उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है। इन परिवारों ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से अपील की है कि बंधकों को रिहाई प्रक्रिया को वह जल्द पूरा कराएं।

सात महीने बाद नासा स्पेसक्राफ्ट से बाहर आईं Astronaut Sunita Williams

दक्षिणपंथी दल समझौते के खिलाफ

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वासी सरकार को समर्थन दे रहे दक्षिणपंथी दलों ने समझौता होने पर सरकार से अलग होने की चेतावनी दी है। आंतरिक सुरक्षा मंत्री इत्मार बेन गिविर ने गाजा में युद्धविराम होने पर इस्तीफे की चेतावनी दी है। उनके सहयोगी वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने छह सप्ताह का समझौते का पहला चरण खत्म होने पर युद्ध फिर से शुरू न होने पर सरकार से अलग होने की चेतावनी दी है। लेकिन मंत्रिमंडल के ज्यादातर सदस्य समझौते के पक्ष में हैं। 

Advertisment
Advertisment