/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/karva-chauth11-25-2025-10-15-16-21-55.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: हमास ने गाजा में एक हैरान कर देने वाले घटनाक्रम में आठ लोगों की हत्या कर दी है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को हथियार छोड़ने का दबाव बनाने की बात कही थी। सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो में आठ लोगों को सड़क पर बैठाकर गोली मारते हुए दिखाया गया है; हमास ने उन्हें “इजरायल के सहयोगी और अपराधी” करार दिया है, हालांकि इसके समर्थन में कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किए गए हैं।
सशस्त्र समूहों के बीच तनाव बढ़ा
न्यूज एजेंसियों ने बताया कि यह हिंसा उस समय हुई जब अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल के साथ हुए युद्धविराम के बाद गाजा पट्टी पर नियंत्रण बनाए रखने को लेकर हमास और अन्य सशस्त्र समूहों के बीच तनाव बढ़ा। युद्धविराम के बाद हमास के सुरक्षा बल सड़कों पर लौटे हैं और कुछ क्षेत्रों में उन्होंने अपनी उपस्थिति दोबारा दर्ज कराई है। इसी क्रम में हमास और अन्य स्थानीय सशस्त्र समूहों के बीच टकराव और इलाक़ाई संघर्ष सामने आ रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार हमास ने उन आठ मृतकों को गुनहगार बताते हुए सार्वजनिक रूप से गोली मारने का निर्णय लिया वीडियो में भीड़ अल्लाहू-अकबर के नारे लगा रही है। इस घटना ने गाजा में पहले से नाज़ुक सुरक्षा स्थिति को और अधिक अस्थिर बना दिया है।
ट्रंप ने हथियार छोड़ने की मांग दोहराई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप ने हमास की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमास ने कुछ “खतरनाक गिरोहों” को खत्म किया है, लेकिन उन्होंने फिर भी हमास से हथियार छोड़ने की मांग दोहराई। ट्रम्प ने कहा कि वे हथियार डाल दें और यदि वे नहीं करते, तो हम उन्हें हथियार छोड़वाएंगे; यह जल्दी और संभवतः हिंसक तरीके से भी हो सकता है। हालांकि ट्रम्प ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वाशिंगटन यह कैसे सुनिश्चित करेगा और न ही कोई ठोस समयसीमा बतायी। घटना ने गाजा में राजनीतिक और सुरक्षा संकट की जटिलता को उजागर कर दिया है एक तरफ़ युद्धविराम और मध्यस्थता का दावा है, दूसरी तरफ़ स्थानीय संघर्ष और हमास के भीतर व बाहरी विरोधियों से टकराव जारी हैं। इस मामले में आगे की पुष्टि और स्वतंत्र जांच के इंतजार में स्थितियाँ अभी भी चिंताजनक बनी हुई हैं।