/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/donald-trump-and-johran-mamdani-2025-07-02-09-31-26.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। America News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सियासी बयानबाजी की सारी हदें पार कर दी हैं। इस बार उनका निशाना न्यूयॉर्क मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने हैं। ट्रंप ने जोहरान पर अवैध प्रवासी होने का आरोप लगाया और यहां तक कह दिया कि अगर उन्होंने इमिग्रेशन अधिकारियों की कार्रवाई में हस्तक्षेप किया, तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान ने एक बार फिर अमेरिका की राजनीति में विवाद को हवा दे दी है। ममदानी का नाम न्यूयॉर्क की सियासत में तेजी से उभर रहा है और यह चुनाव न सिर्फ शहर का भविष्य तय करेगा, बल्कि देश की राजनीति की दिशा भी।
Advertisment
ट्रंप ने कहा- ममदानी अमेरिका में अवैध रूप से हैं
Donald Trump ने मंगलवार को कहा- कई लोग कह रहे हैं कि वह (ममदानी) अमेरिका में अवैध रूप से हैं। हम इसकी पूरी जांच करेंगे। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी 1998 से न्यूयॉर्क में रह रहे हैं और 2018 में अमेरिका के नागरिक बने। उन्होंने ट्रंप के इन दावों को झूठा और खतरनाक बताया है। अगर वे मेयर चुने जाते हैं, तो वे न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बनेंगे।
Advertisment
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/zohran-mamdani-2025-06-25-12-08-02.jpg)
ममदानी का पलटवार: “यह धमकी नहीं, लोकतंत्र पर हमला है”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए ममदानी ने कहा- राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करने की धमकी दी है। यह सिर्फ मुझ पर हमला नहीं है, बल्कि हर उस न्यूयॉर्क वासी को संदेश है जो आवाज उठाना चाहता है कि अगर बोलोगे, तो तुम्हें चुप कराने की कोशिश की जाएगी।उन्होंने आगे कहा, “हम इस तरह की धमकियों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।”
Advertisment
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/kathy-hochul-2025-07-02-09-20-48.jpg)
गवर्नर कैथी होचुल ने जताया समर्थन
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल, जिन्होंने अब तक ममदानी का समर्थन नहीं किया था, वह ट्रंप के बयानों के बाद खुलकर ममदानी के साथ खड़ी हो गई हैं।होचुल ने लिखा- चाहे आप अमेरिका के राष्ट्रपति ही क्यों न हों, अगर आप हमारे किसी पड़ोसी को गैरकानूनी तरीके से निशाना बनाते हैं, तो आप दो करोड़ न्यूयॉर्क वासियों से टकरा रहे हैं- सबसे पहले मुझसे।
Advertisment
रिपब्लिकन नेताओं के हमले, इस्लामोफोबिया भी उभरा
रिपब्लिकन पार्टी के कुछ कट्टर नेताओं ने ममदानी को “कट्टरपंथी वामपंथी” करार देते हुए उनके धर्म, उम्र और इजरायल के खिलाफ उनकी राय को लेकर हमला किया। टेनेसी के सांसद एंडी ओग्लेस ने ममदानी को लेकर इस्लामोफोबिक बयान दिए और उन्हें देश से निकालने की मांग की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/karoline-leavitt-2025-07-01-09-15-06.jpg)
कैरोलिट लेविट बोलीं- ट्रंप को मदनानी पसंद नहीं
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट से जब इस पर सवाल पूछा गया तो वह मुस्कराईं और कहा, “मैंने नहीं सुना कि ट्रंप ने उन्हें निर्वासित करने की मांग की हो, लेकिन वह नहीं चाहते कि यह व्यक्ति निर्वाचित हो।”
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/kamala-harris-and-nikki-haley-2025-07-02-09-22-09.jpg)
ट्रंप की पुरानी साजिशें फिर दोहराईं
यह कोई पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विरोधियों को झूठे आरोपों में घेरा है। इससे पहले वह दक्षिण कैरालाइना प्रांत की गवर्नर निक्की हेली की नागरिकता पर सवाल उठा चुके हैं और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की नस्लीय पहचान को भी निशाना बना चुके हैं। बता दें कि ट्रंप की 2016 की चुनावी शुरुआत भी बराक ओबामा की नागरिकता पर झूठ फैलाकर ही हुई थी, जिसे अमेरिका की राजनीति में 'बिरथर' साजिश कहा जाता है।
Advertisment