Advertisment

धमकी के जवाब में मस्‍क ने Epstein Files में ट्रंप का नाम घसीटा, अब चुपके से पोस्‍ट डिलीट कर दी

राजनेता डोनाल्‍ड ट्रंप के उद्योगपति मित्र एलन मस्‍क की दोस्‍ती हैरत पैदा नहीं करती। लेकिन अचानक की दोनों के बीच दरार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मुद्दा इस बात का भी संकेत दे रहा है कि नेता पर उद्योगपति का क्‍या और कितना दबाव होता है।

author-image
Narendra Aniket
donald trump elon musk

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बहुत करीबी मित्र कहे जा रहे अरबपति कारोबारी एलन मस्‍क आजकल दोस्‍ती में दरार को लेकर चर्चा में हैं। ट्रंप पे मस्‍क की कंपनियों को मिलने वाली रियात बंद करने और करार तोड़ने की धमकी तो जवाब में टेस्‍ला के सीईओ ने भी पलटवार किए। मस्‍क ने एक पोस्‍ट किया जिसमें उन्‍होंने आरोप लगाया था कि एपस्‍टीन फाइल्‍स में डोनाल्‍ड ट्रंप का भी नाम है। अब न जाने क्‍यों मस्‍क ने अपनी वह पोस्‍ट डिलीट कर दी है।

ट्रंप जीते तो मस्‍क बन गए उनके सलाहकार

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए के बाद डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती काफी मजबूत मानी जा रही थी। मस्क ने चुनाव लड़ने के लिए ट्रंप के ऊपर कई मिलियन डॉलर खर्च किए। चुनाव में मिली जीत के बाद मस्क को ट्रंप का विशेष सलाहकार बनाने के साथ ही सरकारी दक्षता विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

सरकार के काम में हस्‍तक्षेप की लोग करने लगे आलोचना

कहा जा रहा है कि अमेरिकी सरकार के कामों में मस्क का इतना हस्‍तक्षेप था कि लोग आलोचना करने लगे। लेकिन ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' के बाद दोनों की दोस्ती में दरार पैदा होने लगी। कई मुद्दों पर ट्रंप की असहमति के बाद मस्क ने इस बिल का भी विरोध करना शुरू कर दिया और फिर एक दिन उन्होंने प्रशासन से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया।

एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे गहरे दोस्‍त

कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव सार्वजनिक हो गया और गहरे मित्र कहे जा रहे दोनों एक-दूसरे पर आक्षेप लगाने लगे। ट्रंप ने मस्क को धमकी दी, तो जवाब में मस्क ने नासा को दिया ड्रैगन कैप्सूल वापस लेने की धमकी दे दी। वहीं मस्क ने यहां तक कह दिया कि अगर वह ट्रंप को फंड नहीं करते, तो वह कभी राष्ट्रपति का चुनाव भी नहीं जीत पाते।

सेक्‍स स्‍कैंडल का कच्‍चा चिट्ठा है एपस्‍टीन फाइल्‍स

Advertisment

थोड़ा और विवाद बढ़ने पर मस्क ने एपस्टीन फाइल्स का मुद्दा छेड़ दिया। मस्क ने सीधे ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन फाइल्स में ट्रंप का भी नाम है, इसलिए उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। मस्क ने इसे ट्रंप के खिलाफ बड़ा बम बताया। एपस्टीन फाइल्स में जेफरी एपस्टीन के सेक्स स्कैंडल का कच्चा-चिट्ठा है।

अब मस्‍क के दावे को लेकर उठने लगे सवाल

अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या एलन मस्क का दावा सही है? मस्क ने तो यहां तक कह दिया था कि लोग उनका पोस्ट सेव करके रख लें, क्योंकि भविष्य में यह सच होने वाला है। लेकिन अब उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है और कारण अज्ञात है। ट्रंप ने कहा है कि मस्क मेरे खिलाफ हो गए, इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें ये महीनों पहले ही कर देना चाहिए था। उधर चर्चा है कि व्हाइट हाउस के अधिकारी ट्रंप को सार्वजनिक रूप से मस्क की आलोचना नहीं करने के लिए मना रहे हैं।

Advertisment
Advertisment