/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/cuO8gXFVBGqvYID7iCrD.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। All Party Delegation: भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। देश के 51 सांसदों, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनयिकों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों के दौरे पर है। इस मिशन का उद्देश्य दुनिया को यह बताना है कि पाकिस्तान कैसे आतंकियों को पनाह देता है और वैश्विक शांति के लिए खतरा बना हुआ है।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/alJ6L0XOxq8NVBYMhKur.jpg)
शशि थरूर की टीम रवाना, कनिमोझी रूस में
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका होते हुए गुयाना के लिए रवाना हुआ है। वहीं डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई में रूस पहुंचे दल ने वहां की सरकार और नीति निर्माताओं से मुलाकात कर पाकिस्तान की आतंकी नीतियों की सच्चाई रखी। कनिमोझी ने रूस के पूर्व प्रधानमंत्री मिखाइल फ्राडकोव से मुलाकात कर पहलगाम हमले सहित पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर विस्तार से चर्चा की।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/BZJ6B0r530ARyqClfGzK.jpg)
रेखा शर्मा ने पाकिस्तान को बताया 'आतंकी देश'
All Party Delegation राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और इसकी असलियत बार-बार दुनिया को बतानी होगी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने भारत और दुनिया के कई हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। अब समय आ गया है कि उसका झूठ दुनिया के सामने उजागर हो।”
Advertisment
प्रेमचंद गुप्ता बोले- आतंकवाद से पूरी दुनिया पीड़ित
All Party Delegation आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि आतंकवाद केवल भारत की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की समस्या है। उन्होंने रूस की जनता और सरकार से आग्रह किया कि पाकिस्तान को मिलने वाला समर्थन बंद हो और वैश्विक स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएं।
कनिमोझी बोलीं- परमाणु धमकियों से डरने वाले नहीं
Advertisment
रूस में प्रेस वार्ता के दौरान कनिमोझी ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार परमाणु शक्ति का ढोल पीटता है, लेकिन भारत किसी भी धमकी से नहीं डरता। उन्होंने कहा, “हम अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए एकजुट हैं और शांति के पक्षधर रहते हुए भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/2GX6rMrT1xXfaZGo5ygS.jpg)
आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन की अपील
कनिमोझी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई। यह हमला कोई अपवाद नहीं है, भारत सालों से आतंकवाद का सामना कर रहा है। अब वक्त आ गया है कि दुनिया आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में साथ खड़ी हो।
Advertisment