/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/us-secretary-of-state-marco-rubio-2025-08-18-09-44-56.jpg)
US Secretary of State Marco Rubio>
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच हो रही गतिविधियों पर हर रोज नजर रखता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच संघर्ष-विराम बहुत जल्द टूट सकता है। रूबियो ने ‘एनबीसी न्यूज’ के ‘मीट द प्रेस’कार्यक्रम में कहा, युद्ध-विराम का एकमात्र तरीका यह है कि संघर्षरत पक्ष एक-दूसरे पर गोलीबारी बंद करने पर सहमत हों। और भारत अभी तक इस पर सहमत नहीं हुआ है।
युद्ध-विराम बहुत जल्दी टूट सकते हैं
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मैं कहूंगा कि संघर्ष-विराम की एक जटिलता यह है कि उसे बनाए रखना होता है, जो बहुत मुश्किल है। मेरा मतलब है, हम हर रोज इस बात पर नजर रखते हैं कि पाकिस्तान और भारत के बीच क्या हो रहा है, कंबोडिया और थाईलैंड के बीच क्या हो रहा है।” अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, “युद्ध-विराम बहुत जल्दी टूट सकते हैं, खासकर साढ़े तीन साल से जारी (यूक्रेन) युद्ध के बाद, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस बात से असहमत होगा कि हम स्थायी युद्ध-विराम का प्रयास नहीं कर रहे हैं।
हमारा लक्ष्य एक शांति समझौते पर पहुंचना
विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा हमारा लक्ष्य एक शांति समझौते पर पहुंचना है, ताकि न तो अभी युद्ध हो और न ही भविष्य में कोई युद्ध हो।” वहीं, ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए गए साक्षात्कार में रूबियो ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र किया, जिसके बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार दावा किया है कि उन्होंने इसे रुकवाया।
ऐसे राष्ट्रपति के लिए आभारी होना चाहिए
रूबियो ने कहा, “और मुझे लगता है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं और हमें एक ऐसे राष्ट्रपति के लिए आभारी होना चाहिए, जिन्होंने शांति बहाली को अपने प्रशासन की प्राथमिकता बनाया है। हमने इसे कंबोडिया और थाईलैंड में देखा है। हमने इसे भारत-पाकिस्तान में देखा है। हमने इसे रवांडा और डीआरसी में देखा है। और हम दुनिया में शांति लाने के लिए हर संभव अवसर का लाभ उठाते रहेंगे।” ndia pakistan ceasefire talks | india pakistan ceasefire news | india pakistan ceasefire agreement | India Pakistan ceasefire reaction india pakistan ceasefire talks