Advertisment

India-Pakistan में फिर हुई हॉटलाइन वार्ता! पाकिस्तानी मंत्री ने सीजफायर पर किया नया दावा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के DGMO ने संघर्षविराम पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बात की है। डार ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीजफायर पर अहम बात हुई है।

author-image
Pratiksha Parashar
Ishaq Dar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (Director Generals of Military Operations) ने हॉटलाइन पर बातचीत की है। यह बातचीत हालिया सीमा तनाव के बाद संघर्षविराम (Ceasefire) बनाए रखने के लिए की गई। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि दोनों पक्षों ने 10 मई को संघर्षविराम पर सहमति जताई थी, जिसे अब 18 मई तक बढ़ा दिया गया है। 

14 मई को फिर हुई DGMO की बातचीत

डार ने संसद में बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के बीच बुधवार (14 मई) दोपहर हॉटलाइन पर बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि अब अगली बातचीत 18 मई को होगी।

हॉटलाइन पर क्या बात हुई?

बताया जा रहा है कि यह बातचीत सीमा पर हाल ही में हुए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद हालात सामान्य करने के मकसद से की जा रही है। भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन एक भारतीय सैन्य अधिकारी ने कहा कि 10 मई को बनी सहमति के तहत दोनों देश विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखेंगे।

18 मई को तय होगी आगे की रणनीति

डार ने बताया कि 10 मई को हुई पहली बातचीत में संघर्षविराम को 12 मई तक बढ़ाया गया था। फिर 12 और 14 मई को हुई बातचीत के बाद इसे क्रमशः 14 और 18 मई तक बढ़ाया गया। अब 18 मई को एक और बातचीत प्रस्तावित है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

इशहाक डार की गीदड़भभकी

Advertisment

हाल ही में पाकिस्तान के नेता इशाक डार ने CNN को दिए एक इंटरव्यू में चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि से जुड़े विवाद का समाधान नहीं हुआ, तो यह संघर्षविराम (सीजफायर) को खतरे में डाल सकता है। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि मसला सुलझा नहीं, तो इसे 'युद्ध की कार्यवाही' माना जा सकता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को तबाह कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान को सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने पर मजबूर होना पड़ा था, लेकिन पाकिस्तानी नेता अभी भी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं को भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं। 

india pakistan | DGMO India Pakistan | इशाक डार पाकिस्तान 

india pakistan DGMO India Pakistan इशाक डार पाकिस्तान
Advertisment
Advertisment