/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/jrqIZUYpPMftCsykl8cG.jpg)
Photograph: (flle)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Donald Trump News:भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चर्चित व्यापार समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा अपडेट दिया है। गुरुवार को व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ एक बहुत बड़ा व्यापार सौदा जल्द फाइनल किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि अमेरिका ने चीन के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
भारत-अमेरिका व्यापार डील जल्द
India- US Trade News: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ एक बहुत बड़ा व्यापारिक समझौता करने जा रहे हैं। यह डील जल्द ही पूरी होगी, उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका सभी देशों के साथ डील नहीं करता, लेकिन कुछ "बेहतरीन सौदों" को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ट्रंप ने इस कार्यक्रम में बताया कि अमेरिका और चीन के बीच भी व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने डील की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि दोनों देशों के संबंध बेहतर दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
सभी देशों के साथ नहीं होगी डील: ट्रंप
Trump Trade News:डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि अमेरिका हर देश से व्यापारिक समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा- कुछ देशों को सिर्फ एक चिट्ठी भेजी जाएगी और धन्यवाद कहा जाएगा, उन्हें 25 प्रतिशत, 35 प्रतिशत या 45 प्रतिशत टैक्स देना होगा। अमेरिका केवल वही सौदे करेगा जो उसके हित में हों।
भारत-अमेरिका डील पर क्या कह चुके हैं अधिकारी?
अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने इसी महीने की शुरुआत में कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच एक रणनीतिक व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया जा सकता है। वहीं भारत के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने 10 जून को बताया था कि दोनों देश एक निष्पक्ष और पारस्परिक लाभकारी डील की दिशा में बातचीत कर रहे हैं।