Advertisment

India vs PAK: UNSC की अध्यक्षता में पाकिस्तान की चाल, भारत देगा करारा जवाब

UNSC की जुलाई अध्यक्षता के बहाने पाकिस्तान फिर कश्मीर का राग अलापने की तैयारी में है, लेकिन भारत अपनी आर्थिक सफलता और आतंकवाद पीड़ा के जरिए पड़ोसी के मंसूबों पर पानी फेरने की रणनीति में जुटा है।

author-image
Dhiraj Dhillon
PM Modi- Shehbaz Sharif

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जुलाई 2025 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता पाकिस्तान को मिलने जा रही है। इसी के साथ पाकिस्तान एक बार फिर अपना पुराना "विक्टिम कार्ड" खेलने और कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उछालने की तैयारी में है। मगर भारत पहले से ही तैयार है, और पाकिस्तान के झूठे नैरेटिव्स को कूटनीतिक और तथ्यात्मक जवाब देने की योजना पर काम कर रहा है।

Advertisment
भारत- पाकिस्तान
Photograph: (Google)

पाकिस्तान की रणनीति: कश्मीर और सहानुभूति

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान UNSC की अध्यक्षता मिलने के तुरंत बाद कश्मीर मुद्दे को हवा देने की कोशिश करेगा। साथ ही, वह इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) की बैठक के जरिए भी वैश्विक समर्थन जुटाने का प्रयास करेगा। भारत को लेकर नकारात्मक नैरेटिव फैलाकर खुद को शांति का पक्षधर दिखाने की एक कूटनीतिक कोशिश की जाएगी।

Advertisment

भारत की रणनीति: आतंकवाद के खिलाफ सशक्त प्रस्तुति

वहीं भारत, इस मौके को अपने पक्ष में मोड़ने की रणनीति पर चल रहा है। भारत अपने बढ़ते आर्थिक प्रभाव और आतंकवाद के खिलाफ जमीनी स्तर पर किए गए प्रयासों को UNSC मंच से दुनिया के सामने रखेगा। न्यूयॉर्क में आयोजित एक विशेष फोटो प्रदर्शनी के जरिए आतंकवाद की विभीषिका को दुनिया के सामने लाया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे। जयशंकर अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं। वह अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के निमंत्रण पर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शामिल होंगे।

Jaishankar
Photograph: (Google)
Advertisment

UNSC में खुली बहस और भारत की भागीदारी

22 जुलाई को UNSC की खुली बहस "अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा" पर केंद्रित होगी। इस बहस में भारत सक्रिय रूप से भाग लेगा और वैश्विक मंच पर शांति के अपने दृष्टिकोण को साझा करेगा। वहीं, 24 जुलाई को UNSC और OIC के बीच सहयोग पर बैठक होगी, जिसमें भी भारत अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।

भारत की आर्थिक सफलताओं की वैश्विक प्रस्तुति

Advertisment

जुलाई महीने में भारत संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) और आर्थिक वृद्धि पर केंद्रित कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। नीति आयोग की उपाध्यक्ष सुमन बेरी इन आयोजनों का हिस्सा बनेंगी और भारत के विकास मॉडल की प्रस्तुति देंगी।

पाकिस्तान का पुराना कश्मीर राग

सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान फिर कश्मीर को लेकर वही पुरानी कहानी दोहराएगा, लेकिन भारत के पास इस बार मजबूत आर्थिक प्रदर्शन, वैश्विक समर्थन और आतंकवाद से लड़ाई की ठोस मिसालें हैं, जो पाकिस्तान के प्रचार को बेअसर कर सकती हैं।

india pakistan | breaking news india pakistan | India Pakistan Latest News | India Pakistan conflict

breaking news india pakistan India Pakistan conflict India Pakistan Latest News india pakistan
Advertisment
Advertisment