Advertisment

INDvsNZ: भारतीय टीम की जीत के लिए अयोध्या में हवन, साधु-संतों ने दी शुभकामनाएं

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है।

author-image
Dhiraj Dhillon
india newzeland
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
अयोध्या/जम्मू/पटना/रांची, आईएएनएस। 
Advertisment
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। टीम इंडिया की जीत के लिए रामनगरी अयोध्या में संतों ने हवन किया। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की जीत की कामना की। संत ने कहा कि सभी की यही कामना है कि भारतीय टीम को जीत मिले। इसी के मद्देनजर अयोध्या के साधु-संतों ने यज्ञ और अनुष्ठान किया। उम्मीद है कि आज के मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज करेगी। 

इन मंत्रों के साथ किया हवन- पूजन 

एक अन्य संत ने कहा कि भारतीय टीम की जीत के लिए भगवान हनुमान से प्रार्थना की। साथ ही आदित्य हृदय स्तोत्र और मां बगलामुखी के मंत्रों से हवन पूजन किया गया। हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम आज के मैच में जीत दर्ज करेगी। उधर, जम्मू-कश्मीर के जम्मू में भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है। 

युवा क्रिकेटर क्या बोले 

आईएएनएस से बात करते हुए युवा क्रिकेटरों ने कहा कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि आज भारतीय सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई कठिन मैच होता है तो विराट कोहली और मोहम्मद शमी भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। हालांकि, उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की कमी खलने की बात स्वीकार की। 

पटना में भी गजब का उत्साह

पटना के क्रिकेट प्रेमियों में भी भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले को लेकर गजब का उत्साह है। पटना के वेद विद्यालय में क्रिकेट प्रेमियों ने सभी क्रिकेटरों की तस्वीर पर नींबू-मिर्ची टांगकर पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की तस्वीर पर विजय तिलक लगाकर टीम इंडिया की जीत की कामना की। इस आयोजन में 31 बाल ब्राह्मण भी शामिल हुए। पूर्व रणजी खिलाड़ी अजय यादव ने कहा कि भारत फिर से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है और यह बड़ी खुशी की बात है। 

धोनी के नेतृत्व में की थी जीत दर्ज

आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत दर्ज की थी। अगर दोनों ही टीमों की बात की जाए तो इस समय वे बराबरी पर हैं, यह बोलना आसान नहीं है कि इंडिया ही जीत जाएगा, लेकिन इंडिया के पास अच्छे स्पिनर्स हैं और दुबई में जो विकेट है, उस पर टर्न है तो इंडिया टीम के पास एक एडवांटेज है। आज का मैच अच्छा होगा, फिर भी संभावनाएं भारतीय टीम के जीतने की हैं। 
Advertisment
Advertisment