/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/I2opqqQaKJsdkjKsdKq5.jpg)
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बीजिंग,आईएएनएस।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका चीनी उद्यमों और बाजार का बहिष्कार करके अंत में अपने हितों को नुकसान पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका को चीन उद्यमों और बाजार से परहेज नहीं करना चाहिएए हम एक बार फिर अमेरिका से ऐसा आग्रह करते हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि चीन अमेरिका से अंतर्राष्ट्रीय निवेश व व्यापार नियमों और बाजार आर्थिक नियम का सम्मान करते हुए आर्थिक व व्यापारिक सवाल का राजनीतिकरण और हथियारीकरण बंद करने का अनुरोध करता है।
Advertisment
अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा चीन
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका को चीन के न्यायपूर्ण विकास अधिकार पर नुकसान पहुंचाना बंद करना चाहिए। साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने यह भी कहा कि चीन अपने वैध हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा। ध्यान रहे हाल ही में अमेरिका ने निवेश नीति पर ज्ञापन जारी कर चीनी निवेश की सुरक्षा जांच मजबूत की है। अमेरिका की निवेश नीति पर प्रेसवार्ता के दौरान किए गए सवालों पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उपरोक्त बातें की।
Advertisment
निवेश की जांच की बात पर कहा- विश्वास पर भारी प्रहार
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि अमेरिका में चीनी निवेश की सुरक्षा जांच मजबूत करने से चीनी उद्यमों के निवेश के विश्वास पर भारी प्रहार होगा। इसके साथ ही अमेरिका के ऐसा करने पर उसका वाणिज्यिक वातावरण बर्बाद हो जाएगा। यह अमेरिकी उद्यमों के स्वायत्त फैसले पर बड़ा कृत्रिम हस्तक्षेप भी होगा, जो दोनों देशों के पारस्परिक निवेश के आधार को कमजोर कर देगा। प्रवक्ता ने कहा कि चीन इसका डटकर विरोध करता है। चीन ने अमेरिका के सामने गंभीरता से यह मामला उठाया है।
Advertisment
Advertisment