Advertisment

Iran–Israel tension: ईरान ने खोलीं सीमाएं, 10,000 भारतीय छात्रों को राहत, उर्मिया से 110 छात्र निकाले

ईरान में फंसे 10,000 से ज्यादा भारतीय छात्रों के लिए बड़ी राहत। भारत के आग्रह पर ईरान ने अपनी सीमाएं खोलीं। अब छात्र आजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान के रास्ते सुरक्षित निकल सकेंगे। भारत ने उर्मिया यूनिवर्सिटी से 110 छात्रों को सुरक्षित निकाला।

author-image
Dhiraj Dhillon
Rescue Plan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ईरान में जारी तनाव के बीच भारत ने बड़ी कूटनीतिक सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के चलते ईरान ने भारत के अनुरोध पर अपनी जमीनी सीमाएं खोल दी हैं। इससे ईरान में फंसे करीब 10,000 भारतीय छात्रों को अब सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता मिल गया है। ईरान ने स्पष्ट किया है कि चूंकि उसका हवाई क्षेत्र फिलहाल बंद है, इसलिए भारतीय छात्र आजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान की सीमाओं से जमीन के रास्ते बाहर जा सकते हैं। यह कदम भारत की तत्काल कार्रवाई और मजबूत विदेशी नीति का परिणाम माना जा रहा है। ईरान-इजरायल तनाव के बीच भारत ने छात्रों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी से 110 भारतीय छात्र सुरक्षित निकाले गए हैं, इन्हें कल तक दिल्ली लाने की तैयारी है।

"मोदी मैजिक" का एक और उदाहरण

इस घटनाक्रम को "मोदी मैजिक" का एक और उदाहरण बताया जा रहा है, जिससे संकट में फंसे हजारों भारतीयों को सुरक्षित निकालने की राह खुली है। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध के हालात के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक और बड़ी राहत कार्रवाई शुरू की है। भारत सरकार की पहल पर ईरान के उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे लगभग 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालकर आर्मेनिया पहुंचा दिया गया है। वहां से उन्हें भारत लाने की तैयारी की जा रही है। सभी छात्रों की दिल्ली के लिए फ्लाइट बुधवार, 18 जून को निर्धारित की गई है। यह मिशन भारत की त्वरित कूटनीतिक और मानवीय कार्रवाई का स्पष्ट उदाहरण है, जो संकट की घड़ी में अपने नागरिकों के साथ खड़ा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी सख्त चेतावनी

उधर,G7 देशों की बैठक को छोड़कर वापस अमेरिका लौटे यूएस प्रेसी​डेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि राजधानी तेहरान को जल्द खाली करो। आज मंगलवार 17 जून 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प G7 बैठक को बीच में ही छोड़कर वाशिंगटन लौट आए हैं। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच उनका यह कदम काफी अहम माना जा रहा है। वापसी के बाद, ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ईरान के सभी निवासियों से "तुरंत" वहां से निकलने का आग्रह किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए। यह बयान ईरान पर अमेरिका के सख्त रुख को फिर से दर्शाता है और मौजूदा स्थिति को और अधिक जटिल बना सकता है।

Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict Explained | Iran Israel war explained | iran vs israel | Iran vs Israel latest

Advertisment
Iran Israel Conflict Explained iran vs israel Iran vs Israel latest Iran Israel war explained Iran Israel conflict 2025 Iran Israel Conflict
Advertisment
Advertisment