Advertisment

Netanyahu's big statement: खामेनेई की हत्या से युद्ध खत्म होगा, बढ़ेगा नहीं

इसरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी चैनल से बातचीत में ईरानी सर्वोच्च नेता खामेनेई की हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि ईरान को रोकना पूरी दुनिया के लिए जरूरी है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Benjamin Netanyahu

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Israel-Iran war News: इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते युद्ध संकट के बीच इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। एक अमेरिकी न्यूज़ चैनल से बातचीत में नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि वह ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या की संभावना से इनकार नहीं करते। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस्राइल खामेनेई को निशाना बना सकता है, तो उनका जवाब था, “हम वही कर रहे हैं जो जरूरी है।”

'खामेनेई की हत्या से युद्ध नहीं बढ़ेगा, बल्कि खत्म होगा'

Israel-Iran Conflict:नेतन्याहू ने दावा किया कि अगर खामेनेई को मारा भी गया, तो इससे युद्ध और नहीं भड़केगा बल्कि यह संघर्ष समाप्त हो सकता है। यह बयान ऐसे समय आया है जब खबरें सामने आई हैं कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खामेनेई की हत्या की इस्राइली योजना को वीटो कर दिया था। नेतन्याहू ने इस पर कहा, “यह कदम संघर्ष को बढ़ाएगा नहीं, बल्कि खत्म करेगा।”

'ईरान चाहता है अनंत युद्ध'

Advertisment
Israel-Iran Tension:नेतन्याहू ने ईरान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “ईरान हमेशा के लिए युद्ध चाहता है। वह हमें परमाणु युद्ध की ओर धकेल रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस्राइल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। उन्होंने ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या की पुरानी घटनाओं को याद करते हुए कहा, “यह टीम हिटलर की परमाणु टीम जैसी है।”

डोनाल्ड ट्रंप ने रोकी थी खामेनेई को मारने की योजना

Israel-Iran war:रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दो अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इस्राइल ने अमेरिका से खामेनेई को मारने की अनुमति मांगी थी, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने उस योजना को खारिज कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस्राइल का मानना था कि उनके पास खामेनेई को खत्म करने का सुनहरा मौका है।
Advertisment

ईरान पूरी दुनिया के लिए खतरा: नेतन्याहू

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान सिर्फ इस्राइल ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है। उन्होंने अमेरिका और ट्रंप की सराहना करते हुए कहा कि “बुराई के खिलाफ खड़े होने की उन्हें अहमियत समझ है।”

ईरान-इस्राइल के बीच चार दिन से जारी संघर्ष

Advertisment
इस्राइल और ईरान के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है। सोमवार को चौथे दिन भी संघर्ष जारी रहा। ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार से अब तक इस्राइली हमलों में 224 नागरिक मारे जा चुके हैं, जबकि 1,200 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीं इस्राइल ने बताया कि ईरानी मिसाइल और ड्रोन हमलों में अब तक 24 इस्राइली नागरिकों की मौत हो चुकी है और 592 लोग घायल हैं।
Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict | Iran Israel Conflict Explained | iran vs israel | Iran vs Israel latest
Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 Iran vs Israel latest iran vs israel Iran Israel Conflict Explained
Advertisment
Advertisment