Advertisment

Israel-Iran Conflict: ईरान में फंसे भारतीय छात्रों की गुहार- हर रात धमाके, अब सुरक्षित घर वापसी चाहिए

ईरान में इसरायली हमलों के बीच सैकड़ों भारतीय छात्र दहशत में हैं। मेडिकल स्टूडेंट्स ने केंद्र सरकार से सुरक्षित भारत वापसी की अपील की है। जानिए छात्रों की स्थिति।

author-image
Dhiraj Dhillon
Israel- Iran Tension

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।ईरान में जारी इसरायली हमलों के बीच वहां पढ़ाई कर रहे सैकड़ों भारतीय मेडिकल छात्र गहरे संकट में हैं। राजधानी तेहरान सहित कई शहरों में विस्फोटों की आवाज के बीच छात्र डर और तनाव में हैं। इनमें से एक छात्र, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा निवासी इम्तिसाल मोहिदीन ने बताया कि "शुक्रवार तड़के 2:30 बजे जोरदार धमाके की आवाज सुनकर नींद खुली और बेसमेंट की ओर भागा। तब से हम सो नहीं पाए हैं।"

एमबीबीएस का छात्र इम्तिसाल बोला

इम्तिसाल तेहरान स्थित शहीद बेहेश्ती विश्वविद्यालय में MBBS तृतीय वर्ष का छात्र है और उसने बताया कि अकेले उसके संस्थान में 350 से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं। कई विस्फोट उनके हॉस्टल और अपार्टमेंट के पास ही हुए हैं, जिससे छात्रों में डर गहराता जा रहा है।

'हर रात धमाके, तीन दिन से नहीं सो पाए': छात्रों की आपबीती

Advertisment
मोहिदीन के मुताबिक, "हम अपने अपार्टमेंट के बेसमेंट में फंसे हुए हैं। एक धमाका तो सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर हुआ।" विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कक्षाएं स्थगित कर दी हैं।शाहिद बेहेश्ती विश्वविद्यालय भारतीय छात्रों के बीच अपने किफायती और प्रतिष्ठित मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए लोकप्रिय है।
Isreal Atack in iran
हमले के बाद उठते आग के शोले। साभार रायटर

‘स्थिति और न बिगड़े, इससे पहले निकाल लिया जाए’

Advertisment
छात्रों ने भारत सरकार से मांग की है कि हालात बिगड़ने से पहले उन्हें सुरक्षित निकाल लिया जाए। मोहिदीन ने कहा, "दूतावास संपर्क में है, लेकिन हम डरे हुए हैं। हमें घर जाना है।" केरमान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के MBBS प्रथम वर्ष के छात्र फैजान नबी ने कहा, "हमने आज शहर में गोलियों की आवाज सुनी। अब हमें 3-4 दिन का पानी स्टोर करने को कहा गया है।" श्रीनगर निवासी फैजान ने बताया कि इंटरनेट बेहद धीमा है और वह परिजनों से संपर्क भी ठीक से नहीं कर पा रहा।

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी और हेल्पलाइन

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी भारतीयों को घर के अंदर रहने और सरकारी चैनलों पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी है। दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन और टेलीग्राम लिंक भी साझा किए हैं, जो सिर्फ ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए हैं।
Advertisment
iran-israel war

'हमलों की पहली रात सबसे डरावनी थी'

ईरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज की छात्रा मिदहत, जो जम्मू-कश्मीर के सोपोर की निवासी हैं, ने बताया कि पहली रात के धमाके उनके अपार्टमेंट से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही हुए थे। वह और अन्य छात्र हर समय न्यूज पर नज़र बनाए हुए हैं और दूतावास से दिशा-निर्देश ले रहे हैं।
Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel war explained | Iran retaliation Israel | Iran vs Israel latest | israel attack iran | Israel attacks Iran
Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 Iran Israel war explained Iran vs Israel latest Israel attacks Iran Iran retaliation Israel israel attack iran
Advertisment
Advertisment