Advertisment

Iran- Israel war: खामेनेई ने सेना को सौंपी पूरी ताकत, कर दिया जंग का ऐलान

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड को दी सेना की कमान, इजरायल और अमेरिका को चेतावनी। ट्रंप के सरेंडर अल्टीमेटम के बाद ईरान ने 'जंग शुरू' का ऐलान किया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Supreme Leader of Iran Ayatollah Khamenei

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ईरान और इजरायल के बीच छठे दिन भी जंग जारी है, और अब यह संघर्ष और भी भयानक मोड़ पर पहुंच गया है। एक बड़ी रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपनी सैन्य शक्तियां सीधे ईरानी सेना को सौंप दी हैं। उन्होंने IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) को पूर्ण नियंत्रण दे दिया है। 

खामेनेई का जवाब: “जंग शुरू”

Israel- Iran Conflicts: ट्रंप की धमकी के बाद खामेनेई ने सोशल मीडिया पर दो शब्दों में जवाब दिया – ‘जंग शुरू’। यह बयान अब वैश्विक तनाव को और अधिक बढ़ाने वाला माना जा रहा है। ईरान- इजरायल युद्ध अब एक तीसरे मोर्चे, यानी अमेरिका के हस्तक्षेप, की ओर तेजी से बढ़ रहा है। खामेनेई का सेना को अधिकार देना और ‘जंग शुरू’ का एलान इस बात का प्रमाण है कि मध्य पूर्व में एक भीषण युद्ध अब और निकट है।

इजरायल के हमलों में मारे गए ईरानी सैन्य अधिकारी

Advertisment
  • अली शादमानी (शीर्ष सैन्य कमांडर)
  • अली असगर हेजाजी (वरिष्ठ सैन्य सलाहकार)
  • साथ ही कई IRGC अफसर इजरायली हमलों में मारे जा चुके हैं।

मोजतबा खामेनेई को अगला उत्तराधिकारी माना जा रहा

Israel- Iran Tension: 86 वर्षीय खामेनेई के स्वास्थ्य और उम्र को देखते हुए उनके बेटे मोजतबा खामेनेई को अगला "सुप्रीम लीडर" मानने की चर्चा भी तेज हो गई है।IRGC की कमान देने का निर्णय इस दिशा में सत्ता हस्तांतरण की एक बड़ी रणनीति माना जा रहा है।

Advertisment

ट्रंप के तेवर: “खामेनेई आसान टारगेट है”

ट्रंप ने Truth Social पर लिखा था- ईरान को बिना शर्त आत्मसमर्पण करना होगा। हमें खामेनेई की लोकेशन पता है। वो एक आसान टारगेट है, लेकिन अभी हम इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के पास ईरान की वायु सीमा और डिफेंस सिस्टम पर पूरी पकड़ है।

क्या अमेरिका युद्ध में सीधे कूदेगा?

Advertisment

विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान की तरफ से सेना को कमान सौंपना और 'जंग शुरू' का एलान इस बात का संकेत है कि ईरान अब सीधे अमेरिकी हस्तक्षेप की तैयारी कर रहा है।अमेरिका की एंट्री युद्ध को वैश्विक स्तर पर ले जा सकती है, जिसकी कीमत पूरी दुनिया को चुकानी पड़ सकती है।

Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict Explained | iran israel war | Iran retaliation Israel 

Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 Iran retaliation Israel Iran Israel Conflict Explained iran israel war
Advertisment
Advertisment